Advertisement

LAC पर तनाव, डिफेंस एक्सपर्ट बोले- सर्दियों में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती जरूरी

डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि शांति वार्ता के दौरान हमें चीन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए और हमें सर्दियों में 30-40 हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करना चाहिए.

लद्दाख में तैनात सेना का चिनकू हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो-PTI) लद्दाख में तैनात सेना का चिनकू हेलिकॉप्टर (फाइल फोटो-PTI)
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर चीन ने फायरिंग करके एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम करने के साथ ही करारा जवाब दिया. चीन की इस हरकत से देश में गुस्से का माहौल है, जबकि रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन की बौखलाहट साफ दिखाई देने लगी है.

डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि चीनी सेना ने तीसरी बार भारतीय सेना की ओर से कब्जा किए गए पोजिशन पर घुसपैठ की कोशिश की है. इससे उसकी बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है. चीन फेसकवर की तलाश में है, ताकि हाल में कब्जा किए गए पोजिशन से वह पीछे न हटे.

Advertisement

डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि शांति वार्ता के दौरान हमें चीन पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए और हमें सर्दियों में 30-40 हजार अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करना चाहिए. हम अच्छी स्थिति में हैं, क्योंकि चीनी संचार लाइनें 2000 किमी की दूरी पर हैं, जबकि हमारा लद्दाख में बहुत करीब है.

डिफेंस एक्सपर्ट रिटायर मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा, लेकिन इससे हमें बहुत पैसा खर्च होगा. सर्दियों का शुरुआत के बाद टैंक जम जाएंगे, हेलिकॉप्टर जम जाएंगे. ऐसे हालात में हमें स्पेशल गियर्स की जरूरत होगी. पाकिस्तान के सामने हम ऐसे हालात में डटकर खड़े रहते हैं, इसलिए हमें ज्यादा मुश्किल नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement