Advertisement

लद्दाख तनाव: भारत-चीन में नहीं रुकेगा बातचीत का सिलसिला, जल्द हो सकता है मुलाकात का एक और राउंड

भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव को कम करने की कोशिशें की जा रही हैं. दोनों देशों के बीच जल्द ही बातचीत का एक और राउंड हो सकता है, जिसमें कई विषयों पर मंथन होगा.

तनाव कम करने में जुटे भारत-चीन (फाइल फोटो) तनाव कम करने में जुटे भारत-चीन (फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST
  • लद्दाख सीमा पर तनाव कम करने को बातचीत जारी
  • जल्द हो सकती है एक और राउंड की चर्चा

भारत और चीन के बीच दिवाली के आस-पास लद्दाख में तनाव कम करने की कोशिशें जारी हैं. दोनों ही सेनाओं के बीच सीमा से सैनिकों की संख्या कम करने को लेकर सहमति बनती दिख रही है. लेकिन इससे इतर अभी भी दोनों देशों में बातचीत का सिलसिला जारी रहेगा, जो अन्य विषयों को सुलझाने के लिए काफी अहम है. 

गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत और चीन दोनों इस बात पर सहमत हैं कि सैन्य और डिप्लोमेटिक लेवल पर बातचीत को बढ़ाया जाए. सीनियर्स कमांडर के बीच बैठक में कई विषयों पर चर्चा जारी रहेगी, यही कारण है कि दोनों देश बातचीत के एक और राउंड पर सहमत हुए हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV


बता दें कि हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि दोनों ही देश लद्दाख, पैंगोंग इलाके में सैनिकों की संख्या को कम करने और पहले जैसी स्थिति स्थापित करने पर मान गए हैं. लेकिन, चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने इससे अलग बात कही. ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि भारत और चीन के बीच आठवें राउंड की जो बात हुई है, वह सकारात्मक रही है लेकिन अभी पूरी तरह से सैनिकों को हटाने पर बात नहीं बनी है.

विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि आठवें राउंड की बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने खुलकर चर्चा की और बॉर्डर पर सैनिकों की संख्या को कम करने की ओर कदम बढ़ाया. लेकिन बातचीत आगे भी जारी रहेगी, ऐसे में जल्द ही चर्चा का एक और राउंड हो सकता है. 

आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर मार्च के महीने से तनाव है, तब से अबतक दोनों देशों की सेनाएं बॉर्डर पर जमी हुई हैं. हाल ही में ये बात सामने आई थी कि दोनों देशों के बीच पहले जैसी स्थिति वापस लाने पर बात बन गई है, ऐसे में जल्द ही लद्दाख में जारी तनाव घट सकता है. हालांकि, इससे इतर भारतीय सेना के जवान अब भी लद्दाख सीमा के चप्पे चप्पे पर तैनात हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement