Advertisement

Exclusive: ड्रैगन की चालबाजी से निपटने को भारत तैयार, लद्दाख में तैनात किए 15 हजार से ज्यादा जवान

पू्र्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण को रोकने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ट्रांसफर कर दिया है.

India-China Standoff: ड्रैगन की किसी भी चालबाजी से निपटने को भारत तैयार India-China Standoff: ड्रैगन की किसी भी चालबाजी से निपटने को भारत तैयार
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 15 हजार काउंटर आतंकी सैनिकों को किया तैनात
  • ड्रैगन की किसी भी चालबाजी से निपटने को भारत तैयार
  • लद्दाख में कुछ समय पहले किया गया तैनात

पू्र्वी लद्दाख में चीनी आक्रमण को रोकने के लिए भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से पूर्वी लद्दाख सेक्टर में ट्रांसफर कर दिया है. 'इंडिया टुडे' को सूत्रों ने बताया, "जम्मू-कश्मीर स्थित आतंकवाद विरोधी गठन से लगभग 15,000 सैनिकों को कई महीने पहले लद्दाख क्षेत्र में चीनी आक्रमण से निपटने के लिए ले जाया गया था." लद्दाख सेक्टर में पिछले कुछ समय से सैनिकों को तैनात किया गया है और ये जवान पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भविष्य में किसी भी कदम का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए लेह स्थित 14 कोर मुख्यालय की सहायता करेंगे.

Advertisement

पूर्वी लद्दाख में पिछले साल अप्रैल महीने से चीन ने चालबाजी करने की शुरुआत की थी. कई महीनों तक चली बातचीत के बाद कुछ प्वाइंट्स पर चीनी सैनिक पीछे हटे, लेकिन अभी भी कई प्वाइंट्स हैं, जहां पर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने की स्थिति में हैं. चीन की आक्रामकता को देखते हुए भारत ने एक डिवीजन के बजाय अतिरिक्त बख्तरबंद और अन्य तत्वों के साथ दो पूर्ण डिवीजनों के आधार पर जवानों की संख्या में बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें: बाज नहीं आ रहा चीन, सिक्किम-पूर्वी लद्दाख बॉर्डर पर सेना के लिए कर रहा स्थायी निर्माण

भारतीय सेना की 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर को चीन सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए 10,000 अतिरिक्त सैनिकों के रूप में एक बड़ा बूस्ट मिला है. 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर भारतीय सेना की एकमात्र स्ट्राइक कोर है जो युद्ध की स्थिति में चीन के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने के लिए जिम्मेदार है. 

Advertisement

इसकी ताकत ऐसे समय में बढ़ाई गई है जब भारत और चीन पिछले एक साल से अधिक समय से सैन्य गतिरोध में लगे हुए हैं. पिछले साल से सीमा पर बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक तैनात हैं. मथुरा स्थित वन स्ट्राइक कोर को भी उत्तरी सीमा की ओर फिर से किया गया है, जबकि इसकी एक बख्तरबंद फॉर्मेशन इसके पास बनी रहेगी.

इसके अलावा, अन्य सेक्टरों में फॉर्मेशन और सैनिकों की तैनाती को भी मजबूत किया गया है. पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर भारत के सामरिक अभियानों के कारण, भारतीय सेना चीनी सेना को पीछे हटाने में कामयाब रही है. अब दोनों पक्षों के बीच क्षेत्र में अन्य प्वाइंट्स से डिस-एंगेजमेंट और तनाव को कम करने के लिए बातचीत चल रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement