Advertisement

इन इलाकों में भारतीय सेना की तैनाती से बौखलाया चीन, ब्रिगेडियर स्तर की बैठक में आज है ये एजेंडा

29-30 अगस्त की रात दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए. चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर दखल देने की हिमाकत की तो जवानों ने उन्हें उनका रास्ता दिखा दिया. अब बारी बातचीत की है. चीन और भारत के बीच आज लद्दाख के चुशूल इलाके में ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बैठक बुलाई गई है जिसमें कई अहम मुद्दों पर बात होनी है.

दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत
aajtak.in
  • लद्दाख,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • चीन और भारत के बीच आज फिर बैठक
  • चुशूल में ब्रिगेडियर स्तर की हो रही है बैठक
  • कई प्वाइंट्स पर भारतीय सेना से घबराया चीन

चीन और भारत के बीच सीमा पर फिर से हालात गंभीर हो गए हैं. 29-30 अगस्त की रात दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए. चीनी सैनिकों ने भारतीय जमीन पर दखल देने की हिमाकत की तो जवानों ने उन्हें उनका रास्ता दिखा दिया. अब बारी बातचीत की है. 

चीन और भारत के बीच आज लद्दाख के चुशूल इलाके में ब्रिगेडियर कमांडर स्तर की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक भारतीय क्षेत्र में रखी गई है. सुबह 10 शुरू होने वाली इस बैठक में बातचीत के कई एजेंडे रखे गए हैं. 

Advertisement

बैठक का एजेंडा

पैंगोंग झील के दक्षिणी इलाके में फिलहाल 2-3 विवादास्पद प्वाइंट हैं. चीन चाहता है कि भारतीय सैनिक ऐसे इलाके छोड़ दें जहां उनकी तैनाती है. इसी तरह भारत ने ऐसे प्वाइंट्स का मुद्दा उठाया है, जहां चीनी सैनिकों ने कब्जा किया हुआ है. ये इलाके ब्लैक टॉप और हेलमेट टॉप के हैं. 

भारतीय सेना ने भी एक हिल टॉप एरिया में मोर्चा संभाला हुआ है. चीन ये भी चाहता है कि भारतीय जवान वहां से पीछे हट जाएं. इन तमाम मुद्दों पर दोनों देशों की सेना के बीच रस्साकशी चल रही है. सोमवार को भी दोनों तरफ से बातचीत की गई थी. 
(अभिषेक भल्ला का इनपुट)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement