Advertisement

जर्मनी में क्रिसमस मार्केट में हमले की भारत ने की निंदा, दो की मौत, सात भारतीय नागरिक भी घायल

जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. इस हमले में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है. 

भारत ने जर्मनी क्रिसमस मार्केट हमले की निंदा की भारत ने जर्मनी क्रिसमस मार्केट हमले की निंदा की
शिवानी शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

भारत ने जर्मनी के मागडेबर्ग शहर में क्रिसमस बाजार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है. इस भयावह हमले में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "हम इस क्रूर हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं."
बयान में आगे कहा गया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायल भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. 

Advertisement

सात भारतीय नागरिक भी घायल
वहीं सामने आया है कि जर्मनी के मैग्डेबर्ग में 7 भारतीय नागरिक घायल हो गए हैं. इनमें से 3 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भारतीय मिशन सभी घायलों के संपर्क में है और उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

जर्मनी के मागडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है.ल मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. इस हमले में 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने 50 वर्षीय सऊदी अरब के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है जो कार चला रहे थे. इस बीच सऊदी अरब ने हादसे की निंदा की है. 

पहले 11 लोगों की मौत की आई थी खबर
पहले खबरें आईं थीं कि इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई, लेकिन अधिकारियों ने पुष्टि की कि अब तक सिर्फ दो मौतों की ही पुख्ता जानकारी है.सैक्सनी-एन्हाल्ट राज्य के प्रमुख रेनर हासेलॉफ ने घटना के बारे में कहा कि डॉक्टरी पेशे में यह शख्स जर्मनी में दो दशकों से स्थायी निवासी के रूप में रह रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि यह अकेला अपराधी था, और शहर को अब कोई और खतरा नहीं है.

Advertisement

पुलिस ने वाहन में विस्फोटक होने की आशंका जताई थी, लेकिन जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला है. इस भयावह घटना के समय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मार्केट में पहुंचकर हालात को काबू किया और शख्स को पकड़ा है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. वह पेशे से डॉक्टर है और सऊदी अरब का रहने वाला बताया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement