Advertisement

Coronavirus Updates: कोरोना फिर बेकाबू, बड़े शहरों में बढ़े केस, नहीं थम रही रफ्तार, जानें कहां-कैसे हालात

महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे.

Corona Virus Latest updates Corona Virus Latest updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुके हैं. महाराष्ट्र इकलौता सूबा है जहां कोरोना विस्फोट सबसे खतरनाक हुआ है. पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. केस की तादाद बेहिसाब बढ़ रही है. अब सवाल ये है कि क्या इलाज के इंतजाम कम पड़ जाएंगे. टास्क फोर्स ने तो सीधे लॉकडाउन की राय दी है.

Advertisement

टास्क फोर्स ने कहा, लॉकडाउन ही रास्ता 
महाराष्ट्र में कोरोना से हालात इतने खराब हो गए कि रविवार की रात से पूरे सूबे में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. लॉकडाउन के अंदेशे के बीच ये सख्ती की शुरुआत है. मुंबई के तमाम इलाके नाइट कर्फ्यू में सूने दिखे. क्या दादर और क्या मरीन ड्राइव सब जगह सन्नाटा पसर गया.

हालात इस कदर बिगड़ रहे हैं कि सीएम उद्धव ठाकरे को आपात बैठक करनी पडी. उद्धव ने राज्य कोविड टास्क फोर्स की बैठक की. इसमें बड़ी राय ये उभकर आई कि तुरंत राज्य में लॉकडाउन लगा देना चाहिए. राज्य में 3.57 लाख आइसोलेशन बेड में से 1.07 लाख भर चुके हैं. राज्य के 60349 ऑक्सीजन बेड में से 12701 भर चुके हैं.

महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement

राज्य में सोमवार को कोविड-19 के 102 मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक इस घातक वायरस के चलते 54,283 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को महाराष्ट्र में 20,854 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में फिलहाल 3,36,584 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, मुंबई में सोमवार को संक्रमण के 5,890 नए मामले सामने आए जबकि 12 मरीजों की मौत हुई.

दिल्ली में लगी पाबंदियां
दिल्ली समेत कुछ दूसरे राज्यों में भी खतरा बढ रहा है. दिल्ली में शादियों में 100 लोगों की पाबंदी लगाई गई है. गुजरात, यूपी और तमिलनाडु में भी खतरा लगातार बढ रहा है और यहां की सरकारें अलर्ट मोड में हैं. दिल्ली में पुलिस की सख्ती के साथ सिविक एजेंसियां भी सतर्क कर रही हैं क्योंकि भीड़ खतरा लगातार बढ़ा रही है. 

दिल्ली में सोमवार को कोरोना के नए केस का आंकड़ा चौंकाने वाला रहा. यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,904 नए मामले सामने आए जो पिछले करीब साढ़े तीन महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.77 फीसदी हो गई है. 

इसी अवधि में कोविड-19 के 6 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,012 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 1,904 नए मामलों के साथ ही अब तक शहर में 6,59,619 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि 6.40 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. पिछले साल 13 दिसंबर के बाद से यह सर्वाधिक मामला है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर 2020 को दिल्ली में संक्रमण के 1,984 मामले सामने आए थे.

Advertisement

दिल्ली में रविवार को 1,881, शनिवार को 1,558, शुक्रवार को 1,534 और गुरुवार को 1,515 मरीज सामने आए थे. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 7,545 मरीज उपचाराधीन हैं.

पंजाब में कोरोना से 59 मरीजों की मौत
दिल्ली के साथ कुछ दूसरे राज्यों में केस लगातार बढ़ रहे हैं. पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए और 59 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो गई. राज्य में कुल मामले 2,34,602 पर पहुंच गए हैं जबकि 6749 लोगों की जान वायरस संक्रमण के कारण जा चुकी है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 24,143 हो गई. संक्रमण से उबरने के बाद 2583 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. संक्रमण मुक्त होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,03,710 पहुंच गई है.

राजस्थान में 902 नए मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले आने के साथ ही सोमवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,31,578 पहुंच गई. राज्य में उपचाराधीन संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 7,794 हो गई है. राज्य में 267 और कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हुए. राज्य में अब तक कुल 3,20,971 संक्रमित ठीक हो चुके हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर
मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,91,006 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 9 मरीजों की मौत हुई. यहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,967 हो गई है. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए सरकार 12 शहरों में रविवार को लॉकडाउन लगा चुकी है.

Advertisement

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2792 नए कोरोना के नए मामले, 1964 डिस्चार्ज और 16 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 9,89,804
कुल रिकवरी: 9,53,416
मृत्यु: 12,520
सक्रिय मामले: 23,849

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 995 नए कोरोना के नए मामले, 801 रिकवरी और 2 मौतें रिपोर्ट की गई.
कुल मामले: 2,88,714
कुल रिकवरी: 2,76,259
मृत्यु: 3143
सक्रिय मामले: 9312

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1368 नए कोरोना के नए मामले, 299 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल रिकवरी: 5,97,619
मृत्यु: 8790
सक्रिय मामले: 8669

पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 639 नए कोरोना के नए मामले, 462 डिस्चार्ज और 1 मौत दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 5,85,305
कुल रिकवरी: 5,69,828
मृत्यु: 10,325
सक्रिय मामले: 5,152

केरल में पिछले 24 घंटों में 1549 नए कोरोना के नए मामले, 1897 रिकवरी और 11 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल रिकवरी: 10,90,419
मृत्यु: 4,590
सक्रिय मामले: 24,223

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 2279 नए कोरोना के नए मामले, 1352 रिकवरी और 14 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 8,81,752
कुल रिकवरी: 8,55,085
मृत्यु: 12,684
सक्रिय मामले: 13,983

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 997 नए कोरोना के नए मामले, 282 रिकवरी और 5 मौतें दर्ज़ की गई.
कुल मामले: 8,99,812
कुल रिकवरी: 8,86,498
मृत्यु: 7210
सक्रिय मामले: 6104

Advertisement

ऋषिकेश के ताज होटल में कोरोना विस्फोट हुआ है. सिर्फ इस होटल में कोरोना के 82 केस दो दिन में सामने आए हैं. ए सभी वहीं के स्टाफ हैं. होटल को पहले ही पूरी तरह से बंद किया जा चुका है.

छत्तीसगढ़ में 1423 लोग संक्रमित
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1423 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,516 हो गई है. राज्य में सोमवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 400 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 18 मरीजों की मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में अब तक 3,41,516 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,17,239 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 20,181 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 4096 लोगों की मौत हुई है. जाहिर तौर पर महाराष्ट्र के साथ कुछ दूसरे राज्य भी लगातार डेंजर जोन में आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement