Advertisement

ऑपरेशन देवी शक्ति: अफगानिस्तान से लाए गए 104 लोग, 10 भारतीय भी शामिल

ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत अफगानिस्तान से 104 लोगों को लाया गया, जिनमें 10 भारतीय भी शामिल हैं. वापसी में इस विमान को भारत ने खाली नहीं जाने दिया. भारत ने इस विमान के जरिए जरूरी दवाएं अफगानिस्तान भेजी हैं.

ये दवाएं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को सौंपी जाएंगी. (फोटो-ANI) ये दवाएं डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को सौंपी जाएंगी. (फोटो-ANI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • ऑपरेशन देवी शक्ति के तहत आए लोग
  • वापसी में भारत ने भेजीं जरूरी दवाएं

अफगानिस्तान से शुक्रवार को 104 लोगों को वापस लाया गया. इनमें 10 भारतीय भी हैं और बाकियों में ज्यादातर वहां के हिंदू और सिख समुदाय के लोग हैं.

ऑपरेशन देवी शक्ति (Opration Devi Shakti) के तहत भेजे गए विशेष विमान से इन लोगों को लाया गया है. ये विमान शुक्रवार रात दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.

अफगानिस्तान से जिन 104 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भारत लाया गया है, वो अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब की दो प्रतियां और प्राचीन हिंदू हस्तलिपि भी लेकर आए हैं. वापसी में ये विमान खाली नहीं लौटा, बल्कि भारत ने मदद के तौर पर अफगान नागरिकों के लिए जरूरी दवाएं भी भेजीं. 

Advertisement

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ये दवाएं काबुल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रतिनिधियों को सौंपी जाएंगी और इनका इस्तेमाल इंदिरा गांधी चिल्ड्रन अस्पताल में होगा.

ये भी पढ़ें-- Operation Devi Shakti: गुरु ग्रंथ साहिब, महाभारत, रामायण, भगवद गीता... अफगानिस्तान से वापस लाए गए धार्मिक ग्रंथ

तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए भारत ने ऑपरेशन देवी शक्ति शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत अब तक अफगानिस्तान से 669 लोगों को निकाला जा चुका है. इनमें 448 भारतीय और 206 अफगान नागरिक शामिल हैं. जिन अफगान नागरिकों को वहां से निकाला गया है, उनमें ज्यादातर हिंदू और सिख समुदाय के लोग शामिल हैं. 

अफगानिस्तान की सत्ता पर 15 अगस्त को तालिबान ने कब्जा कर लिया था. उस महीने भारत ने 438 भारतीयों समेत 500 से ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement