Advertisement

ब्रह्मोस-बराक मिसाइल, सुपर रैपिड गन माउंट....नेवी में कल शामिल होगी INS Visakhapatnam

INS Visakhapatnam मुंबई के माजगांव डॉक पर बना है. यह युद्धपोत आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए युद्ध के लिए बनाया गया है. यह युद्धपोत भारतीय नौसेना के जंगी जहाजों के बेड़े में सब से सक्षम और आधुनिक हथियारों से लैस है. इसका निर्माण 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत किया गया है.

INS Visakhapatnam (फाइल फोटो) INS Visakhapatnam (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • भारत का सबसे आधुनिक युद्धपोत है आईएनएस विशाखापट्टनम
  • आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए युद्ध के लिए बना युद्धपोत

भारतीय नौसेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, नेवी में आधुनिक और स्वदेशी ब्रह्मास्त्र आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) रविवार को शामिल होने जा रहा है. आईएनएस विशाखापट्टनम भारत का सबसे आधुनिक युद्धपोत है. खास बात ये है कि इसमें इस्तेमाल  75% उपकरण और हथियार भारत में बने हैं, यानी स्वदेशी हैं. 
 
INS Visakhapatnam मुंबई के माजगांव डॉक पर बना है. यह युद्धपोत आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए युद्ध के लिए बनाया गया है. यह युद्धपोत भारतीय नौसेना के जंगी जहाजों के बेड़े में सब से सक्षम और आधुनिक हथियारों से लैस है. इसका निर्माण 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत किया गया है. 

Advertisement

INS Visakhapatnam की खासियतें
आईएनएस विशाखापट्टनम की खास बात ये है कि इसकी बाहरी सतह एक स्पेशल स्टील की धातु से बनाई है, इसको लो ऑब्जर्वेशन तकनीक कहा जाता है, जिसकी वजह से दुश्मनों के रडार इसे ट्रेस नहीं कर सकते. 

ब्रह्मोस-बराक मिसाइल से लैस है युद्धपोत
इस विध्वंसक युद्धपोत में भारत की सबसे ताकतवर मिसाइल ब्रह्मोस और बराक मिसाइलें लगी हैं. यह युद्धपोत दुश्मन का जहाज देखते ही अपने डेक से एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल लॉन्च कर सकता है. युद्धपोत में मध्यम दूरी की सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइलें, सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइलें लगी हैं. इसके अलावा इसमें टॉरपीडो ट्यूब और लॉन्चर, पनडुब्बी रोधी रॉकेट लॉन्चर, सुपर रैपिड गन माउंट के अलावा, कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम, इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है. 

56 किलोमीटर प्रतिघंटा है स्पीड
ऑटोमेटेड पावर मैनेजमेंट सिस्टम, फोल्डेबल हैंगर डोर्स, हेलो ट्रैवर्सिंग सिस्टम, क्लोज-इन वेपन सिस्टम और बो माउंटेड सोनार भी युद्धपोत में है.  INS विशाखापट्टनम की लंबाई 163 मीटर, चौड़ाई 17 मीटर और वजन 7400 टन है. भारत में निर्मित सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक माना जा सकता है. 

Advertisement

INS विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) की अधिकतम गति 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है. अगर यह 26 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलता है तो इसकी रेंज 7400 किलोमीटर है. इस युद्धपोत पर एकसाथ 300 नौसैनिक रह सकते हैं. जिसमें से 50 ऑफिसर और 250 सेलर्स शामिल हैं. 

(Input- पारस हरेंद्र दामा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement