Advertisement

'मालदीव के सैनिकों को ट्रेनिंग देता रहेगा भारत', बोले PM मोदी, मुइज्जू ने दिया माले आने का न्यौता

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी Neighbourhood First policy और “सागर” Vision में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है. भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है.

पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

भारत दौरे पर आए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुइज्जू ने मालदीव में हनीमाधू अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान मुइज्जू ने पीएम मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण भी दिया.

मुलाकात और बैठक के बाद दोनों नेताओं ने हैदराबाद हाउस में एक संयुक्त बयान जारी किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं और भारत, मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है. 

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज हमने आपसी सहयोग हमने आपसी सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक और मैरीटाइम सिक्योरिटी पार्टनरशिप विजन अपनाया है. डेवलेपमेंट पार्टनशिर हमारे संबंधों का अहम संबंध है और हमने इसमें हमेशा मालदीव के लोगों के हित को प्राथमिकता दी है.

400 मिलियन डॉलर की मुद्रा विनियम डील

मालदीव में चल रही भारतीय परियोजनाओं का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आज मालदीव की आवश्यकता के मुताबिक, 400 मिलियन अमरीकी डॉलर की मुद्रा विनिमय डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं. भारत और मालदीव मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करेंगे . हमने मालदीव में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए व्यापक सहयोग पर बात की है. आज भारत के सहयोग से बनाए गए 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स हैंडओवर किए गए हैं. मालदीव 28 आइलैंड पर पानी और सीवरेज के प्रोजक्ट पूरे किए हैं. ये प्रोजक्ट 30 हजार लोगों को साफ पानी पीने की सुविधा देंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मालदीव फर्स्ट लेकिन भारत के हितों को नुकसान नहीं', मुइज्जू ने चीन पर भी कही ये बात

भारत हमेशा मालदीव की मदद के लिए रहा: पीएम

पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी Neighbourhood First policy और “सागर” Vision में भी मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है. भारत ने सदैव मालदीव के लिए First Responder की भूमिका निभाई है. चाहे मालदीव के लोगों के लिए essential commodities की जरूरत पूरा करना हो, प्राकृतिक आपदा के समय पीने का पानी उपलब्ध कराना हो, कोविड के समय वैक्सीन देने की बात हो, भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी होने के दायित्व को निभाया है''

पीएम मोदी ने कहा, 'हमने रक्षा औऱ सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. एकता हार्बर प्रोजक्ट पर काम तेजी से चल रहा है. हम मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्सेस की ट्रेनिंग और कैपिसिटी बिल्डिंग में अपना सहयोग जारी रखेंगे.इंडियन ओसन रीजन में स्थिरता और समृद्धि  के लिए हम मिलकर काम करेंगे. हाइड्रोग्राफी और डिजास्टर रिस्पॉन्स में सहयोग बढ़ाया जाएगा.'

यह भी पढ़ें: चीन के फ्रेंड मुइज्जू बार-बार क्यों आ रहे हैं India? वो 7 सेक्टर्स जहां भारत के बिना नहीं चल सकता मालदीव का काम

मुइज्जू ने दिया मालदीव आने का निमंत्रण

इस दौरान मुइज्जू ने कहा, 'हमारे नए व्यापक विजन दस्तावेज़ में विकास, समुद्री सुरक्षा, व्यापार भागीदारी, ऊर्जा परियोजनाएँ, स्वास्थ्य आदि शामिल हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी को मालदीव आने का निमंत्रण देना चाहूंगा. मैं प्रधानमंत्री मोदी और सरकार को मालदीव को सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा, विशेष रूप से हाल ही में दी गई बजटीय सहायता के लिए. भारत ज़रूरत के समय मालदीव के साथ खड़ा रहा है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement