Advertisement

Budget 2025: न्यूक्लियर एनर्जी मिशन पर 20 हजार करोड़ खर्च करने का प्लान, कानूनों में किए जाएंगे बदलाव

भारत सरकार ने न्यूक्लियर एनर्जी मिशन और लायबिलिटी कानून में संशोधन की योजना का ऐलान किया है, जो अमेरिका के साथ सहयोग के नए अध्याय का सूत्रपात करेगा. यह कदम संभावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के मद्देनजर अहम है, जिसमें एनर्जी, ट्रेड और डिफेंस प्रमुख मुद्दे होंगे.

निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

भारत ने शनिवार को न्यूक्लियर एनर्जी मिशन शुरू करने की योजना का ऐलान किया है. साथ ही इस क्षेत्र में लायबिलिटी कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव भी रखा गया है. यह ऐलान ऐसे समय में हुआ है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभावित रूप से अमेरिका दौरे पर जाएंगे. उनकी यात्रा को लेकर फिलहाल कोई तारीख फाइनल नहीं हुई है, और भारत पीएम की यात्रा को लेकर अमेरिका के साथ काम कर रहा है.

Advertisement

न्यूक्लियर एनर्जी मिशन को लेकर भारत सरकार की तरफ से तब कदम उठाया जा रहा है, जब अमेरिका ने तीन भारतीय परमाणु संस्थाओं पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिए हैं. यह कदम भारत-अमेरिका के बीच सिविल-न्यूक्लियर फील्ड में सहयोग के नए रास्ते खोलेगा.

यह भी पढ़ें: "ये आम आदमी का बजट है", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मला सीतारमण की जमकर की तारीफ

16 साल पहले हुए थे भारत-अमेरिका में समझौते

'सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट, 2010' की वजह से दोनों देशों के बीच सिविल-न्यूक्लियर डील को लेकर हुए करार को लागू करने में मुश्किल हो रही थी. ये समझौते 16 साल पहले दोनों देशों के बीच हुए थे. अब इस कानून में संशोधन के बाद दोनों देश न्यूक्लियर मिशन पर काम कर सकेंगे.

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा फाइनल होना बाकी

Advertisement

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इसी महीने अमेरिका दौरे पर जाएंगे, जहां वह कई पहलुओं पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करेंगे. इस बातचीत में ट्रेड, एनर्जी और डिफेंस खास मुद्दे रह सकते हैं. हालांकि, प्रधानमंत्री की यात्रा का ऐलान अभी नहीं हुआ है और कोई तारीख भी फाइनल नहीं है. ऐसे में विदेश मंत्रालय ने बीते दिनों बताया कि उनकी यात्रा को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है.

यह भी पढ़ें: उद्योगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरा बजट? देखें क्या बोले TKIL इंडस्ट्रीज के CEO

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश करने के दौरान बताया न्यूक्लियर एनर्जी मिशन स्थापित करने का ऐलान किया है. इस पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है. इसके साथ ही उन्होंने न्यूक्लियर लायबिलिटीज लॉ में बदलाव का भी ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट (गीगावॉट) परमाणु ऊर्जा का विकास आवश्यक है और इसके लिए परमाणु ऊर्जा अधिनियम और सिविल लायबिलिटी फॉर न्यूक्लियर डैमेज एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव रखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement