Advertisement

G-20 से ठीक पहले विवादित मैप जारी कर चीन क्या हासिल करना चाहता है?: दिन भर

विपक्ष के प्रेस कॉन्फ्रेंस से आज क्या निकल कर आया, G-20 मीटिंग से पहले चीन मैप के ज़रिए प्रेशर पॉलिटिक्स अपना रहा है, एक हफ़्ते में चंद्रयान 3 को चांद पर क्या-क्या मिला और क्यों अफ़्रीकी देश में हो रहे हैं तख़्तापलट? सुनिए जमशेद क़मर सिद्दीक़ी से 'दिन भर' में.

DB DB
चेतना काला
  • ,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

देश की राजनीति में लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल महसूस की जा सकती है. एनडीए को चुनौती देने के लिए इंडिया गठबंधन कल मुंबई में दो दिन की बैठक आयोजित कर रहा है. इससे पहले पटना और बेंगलुरु में विपक्षी नेताओं का मजमा लग चुका है. मुंबई में इंडिया अलायन्स की तीसरी बैठक होगी और इसके लिए विपक्षी नेताओं का जमावड़ा आज से ही लगने लगा है. महाराष्ट्र में ऑपोजिशन की जो महाविकास अघाड़ी है, वो इसकी मेजबानी कर रहा है और इससे पहले आज शाम को एमवीए नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

Advertisement

इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार को लेकर चल रही चर्चा पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनके पास पीएम बनाने के लिए बहुत से चेहरे हैं लेकिन उनके बीजेपी के पास मोदी के अलावा और कौन है? महाराष्ट्र की राजनीति में पक्ष और विपक्ष दोनों को गेसिंग गेम खिलाने वाले NCP नेता शरद पवार भी पीसी में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन के लिए एक साथ आए हैं. मुंबई में इंडिया टुडे मैगज़ीन के कॉरेस्पोंडेंट धवल कुलकर्णी इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में मौजूद थे, सुनिए 'दिन भर' में.

G-20 से पहले उकसा रहा है चीन?

मुंबई में विपक्ष की तैयारियों के साथ एक तैयारी राजधानी दिल्ली में भी चल रही है. जी-20 समिट की. अगले महीने की 8 और 9 तारीख को होनी है और इसके लिए दिल्ली की साज-सज्जा चल रही है. जो बाइडेन से लेकर ऋषि सुनक जैसे नेता आ रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जगह उनके विदेशमंत्री आएंगे. एक और नाम है जिनके आने की चर्चा है,  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग. भारत सरकार ने दिल्ली के ताज़ पैलेस होटल को उनके लिए बुक भी कर रखा है. हालांकि जिनपिंग आएंगे या नहीं, इसको लेकर ऑफिसियल कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है. लेकिन इस बीच चीन ने पिछले दिनों एक नक्शा जारी किया, जिसे वो स्टैंडर्ड मैप कहता है. इसमें अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को फिर से उसने अपना हिस्सा बताया है. इस नक़्शे में दक्षिणी चीन सागर, ताइवान को भी चीन का हिस्सा बताया गया है.

Advertisement

हालांकि इस मसले पर आज विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बोले. एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसे चीन की पुरानी आदत बताई और उसके उसके दावे को बेतुका. क्या है ये पूरा विवाद और Line of actual control पर वर्तमान स्थिति क्या है, सुनिए 'दिन भर' में.

चंद्रयान-3 ने अबतक क्या खोज निकाला?

दिन भर की गाड़ी को मोड़ते हैं अब अंतरिक्ष की तरफ.. क्योंकि चंद्रयान 3 को चाँद पर उतरे हुए एक हफ्ता बीत गया है. यानी चांद के हिसाब से आधा दिन उसने पूरा कर लिया है. इस बीच विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर बेहद दिलचस्प जानकारियाँ जुटाई हैं. आज सुबह भी प्रज्ञान रोवर ने विक्रम लैंडर की एक तस्वीर क्लिक की। इसमें विक्रम लैंडर पर लगा पे-लोड 'चास्टे', चांद की सतह पर ड्रिंलिंग करता दिख रहा है. 

शुरुआती दिनों में विक्रम लैंडर में लगे खास थर्मामीटर ने बताया था कि चांद की सतह के ऊपर और सतह से 10 सेंटीमीटर नीचे तक के तापमान में बड़ा अंतर है. इसके बाद प्रज्ञान रोवर ने कल ये पाया कि चांद के दक्षिणी ध्रुव के इलाके में कई जरूरी एलिमेंट्स जैसे सल्फर और ऑक्सीजन मौजूद है, सुनिए 'दिन भर' में

अफ़्रीकी देशों में तख़्तापलट के पीछे कौन?

Advertisement

कुछ हफ्ते पहले पश्चिमी अफ्रीका के देश नाइज़र से सैन्य तख्तापलट की खबर आई थी.  यूरोपीय  देशों ने इस तख्तापलट का पुरजोर विरोध भी किया था. लेकिन इसके बावजूद नाइज़र में स्थितियाँ ज्यों की त्यों रही. आज एक और सैन्य तख्तापलट की खबर आई सेंट्रल अफ्रीका के देश गैबन से.सरकारी मीडिया गैबन 24 पर आकर मिलिट्री अधिकारियों ने कहा- हमें चुनाव पर भरोसा नहीं था, इसलिए ये कदम उठाया.  27 अगस्त को गैबन में चुनावों के बाद रिजल्ट की घोषणा हुई . राष्ट्रपति अली बॉन्गो ओन्डिम्बा तीसरी बार चुनाव जीत गए थे. लेकिन  इसके 3 दिन बाद ही सेना ने सत्ता को अपने हाथों में ले लिया. हालांकि, देश की सरकार या किसी और अधिकारी की तरफ से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं हुआ है. लेकिन ये पिछले 3 सालों में पश्चिमी और सेंट्रल अफ्रीका में हुआ आठवां तख्तापलट है.

 

तो अफ्रीकी देशों मे तख्तापलट के ये जो मामले सामने आ रहे हैं, ये वहाँ की स्थितियों के बारे में क्या बताते हैं, ऐसी नौबत क्यों आ रही है? सुनिए 'दिन भर' में,

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement