Advertisement

'प्लीज मुझे पाकिस्तान मत भेजो...' जब सरहद लांघकर शादी करने भारत आ गई थी 19 साल की इकरा

दुनियाभर का साहित्य, फिल्में और तस्वीरें प्यार की कहानियों से भरी पड़ी हैं. परिंदे, नदी और हवा को कोई नहीं रोक सकता, लेकिन दो मुल्कों के बीच इंसान की बनाई सरहद दो प्यार करने वालों को जरूर रोक देती है. पाकिस्तानी लड़की (Pakistani Girl) को भारत के लड़के (Indian Boy) से ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते प्यार हो गया. लड़की सरहद लांघकर भारत आ गई और शादी कर ली, लेकिन कानून की वजह से दोनों को जुदा होना पड़ा. विस्तार से जानिए पाकिस्तान की इकरा और भारत के मुलायम की लव स्टोरी...

मुलायम सिंह यादव और इकरा जीवानी. मुलायम सिंह यादव और इकरा जीवानी.
तन्वी गुप्ता/अतुल कुशवाह
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

क्लाउड नाइन पर बैठना कैसा लगता है? किसी के नाम के जिक्रभर से कैसे कोई बर्फ सा पिघल जाता है? गाल कैसे गुलाब हो जाते हैं? पसीना कैसे इत्र बन जाता है? क्यों किसी के लिए पहाड़ तोड़ दिया जाता है? क्यूं कानों में अचानक संगीत बजने लगता है? क्यों रास्ते के पत्थर तक सुंदर लगने लगते हैं? क्यों किसी पर दुनिया लुटाने को जी चाहता है? और क्यों कोई किसी के लिए सरहद तक पार कर जाता है?

Advertisement

हाल ही में एक ऐसा मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है, जहां PUBG खेलने के दौरान एक पाकिस्तानी (Pakistan) महिला को भारतीय (Indian) युवक से प्यार हो गया. महिला युवक के लिए अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. जब पुलिस को खबर लगी तो पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. ऐसी ही लव स्टोरी फरवरी में भी सामने आई थी, जब भारतीय लड़के के प्यार में एक पाकिस्तानी लड़की सरहद को लांघकर भारत आ गई थी.

लूडो खेलते-खेलते हुई दोस्ती, फिर प्यार

कहते हैं कि हर लव स्टोरी (Love Story) की हैप्पी एंडिंग नहीं होती. ऐसी ही एक कहानी है पाकिस्तान (Pakistan) की इकरा जीवानी और भारत (India) के मुलायम सिंह यादव की. दोनों की ऑनलाइन लूडो खेलते-खेलते दोस्ती हुई. फिर दोनों के बीच प्यार पनप गया. इसके बाद दोनों नेपाल में मिले और वहीं शादी कर ली. शादी के बाद मुलायम सिंह अपनी पत्नी इकरा को बेंगलुरु (Bengaluru) ले आया और वहीं रहने लगा. जब ये कहानी पुलिस को पता चली तो गिरफ्तार कर लिया. इस लव स्टोरी की एंडिंग (Love story end) का पुलिस को भी दुख था, लेकिन कानून के आगे वे भी मजबूर थे.

Advertisement

दरअसल, यह मामला फरवरी में सामने आया था. इस लव स्टोरी की हैप्पी एंडिंग नहीं हो पाई थी. पाकिस्तान की 19 वर्षीय इकरा जीवानी और भारत के मुलायम सिंह यादव को एक-दूसरे से प्यार हुआ, फिर इकरार. एक दिन चुपके से सरहद लांघते हुए इकरा पाकिस्तान से हिंदुस्तान आ गई.

ये ऐसी प्रेम कहानी थी, जिसकी शुरुआत का अंदाजा न तो मुलायम को था और न ही इकरा को. साल 2020 की बात है. पाकिस्तान के हैदराबाद की रहने वाली इकरा की ऑनलाइल लूडो गेम (Online LUDO) के जरिए भारतीय युवक मुलायम सिंह यादव से दोस्ती हुई. मुलायम बेंगलुरु के होसूर-सरजापुर रोड पर एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फासला दो देशों का था, लेकिन प्यार कहां कुछ देखता है.

पाकिस्तान में ट्यूशन पढ़ाती थी इकरा, मुलायम बेंगलुरु में सिक्योरिटी गार्ड था

ऑनलाइन लूडो में इकरा भी पक्की खिलाड़ी थी और मुलायम भी. गुजरते दिनों के साथ दोनों और करीब आ रहे थे. अब अलगाव न तो इकरा को मंजूर था और न ही मुलायम सिंह को. पाकिस्तान के अपने होम टाउन हैदराबाद में ट्यूशन पढ़ाने वाली अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट इकरा और 10वीं पास सिक्योरिटी गार्ड मुलायम सिंह ने साल 2022 में आखिरकार एक दूसरे से मिलकर शादी करने का फैसला कर लिया.

Advertisement

गहने बेचे, दोस्तों से उधार लिए पैसे और भारत आ गई इकरा

सितंबर 2022 में 19 साल की इकरा और मुलायम एक-दूसरे से मिलने को बेचैन हो उठे. उधर इकरा के पास भारत आने के लिए न तो वीजा था और न ही इतने रुपये. इस वजह से उसने अपने गहने बेच दिए और दोस्तों से पैसे उधार लिए. फिर वहां से वह कराची पहुंची. कराची से दुबई. और दुबई से नेपाल आ पहुंची. इधर मुलायम भी इकरा से मिलने के लिए बेंगलुरु से नेपाल पहुंच गया.

मुलायम ने इकरा का फर्जी आधार कार्ड भी बनाया

इकरा और मुलायम सिंह दोनों एक-दूसरे से नेपाल में मिले और वहीं शादी कर ली. इसके बाद दोनों बेंगलुरु आकर किराए के मकान में रहने लगे. दोनों ने किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि इकरा अवैध तरीके से भारत आकर रह रही है. इकरा ने अपना धर्म बदल लिया और नाम रखा रवा यादव. मुलायम ने रवा यादव के नाम से इकरा का फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था. लेकिन जनवरी 2023 में दोनों की लव स्टोरी में एक दीवार आ गई.

दरअसल, बेंगलुरु पुलिस को पाकिस्तान में कुछ वॉट्सऐप कॉल के बारे में इंटेलिजेंस इनपुट मिला. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि इकरा से रवा यादव बनकर रह रही लड़की कभी-कभी अपने अब्बा और अम्मी से बात किया करती थी. यहीं से इकरा और मुलायम सिंह की जिंदगी में एक नया मोड़ आ गया.

Advertisement

23 जनवरी को इकरा और मुलायम हुए थे अरेस्ट

23 जनवरी 2023 को बेंगलुरु पुलिस ने इकरा को भारत में अवैध रूप से एंट्री करने और पहचान छिपाकर रहने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मुलायम सिंह को भी एक पाकिस्तानी नागरिक को गैर-कानूनी तरीके से शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 19 फरवरी को इकरा को भारत-पाकिस्तान सीमा पर इमिग्रेशन अफसरों के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद उसे पाकिस्तान भेज दिया गया.

इकरा कहती रही- प्लीज मुझे पाकिस्तान मत भेजिए

डिपोर्ट होने से पहले 19 साल की इकरा को बेंगलुरु के विमेन होम में रखा गया था. वहां पर वह करीब एक महीने तक रही. विमेन होम के अधिकारियों ने कहा कि 'इकरा यहां अक्सर कहती थी कि मैं अपनी बाकी जिंदगी भारत में अपने पति के साथ बिताना चाहती हूं. प्लीज मुझे पाकिस्तान मत भेजिए. मुझे उनसे बात करने दीजिए.'

 

पुलिस को इकरा-मुलायम को अलग करने का अफसोस

गिरफ्तारी के बाद से इकरा पुलिस से एक ही गुजारिश कर रही थी- मैं अपने पति के साथ भारत में रहना चाहती हूं. पुलिस अफसरों के मुताबिक, इकरा मुलायम को बहुत चाहती है. पुलिस को दोनों को अलग करने का अफसोस भी हुआ, लेकिन उनकी दलील है कि कानून की वजह से हम कुछ कर नहीं सकते हैं.

Advertisement

इन आरोपों में मुलायम सिंह को किया गया था अरेस्ट

वहीं, मुलायम सिंह यादव को जालसाजी, फॉरेनर्स एक्ट और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था. फिलहाल यह केस कोर्ट में चल रहा है.

मुलायम की मां ने कहा- हमारी बहू को भारत भेजा जाना चाहिए

उधर बेंगलुरु से 1500 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के मकसूदन गांव में रह रहीं मुलायम सिंह यादव की मां शांति यादव का कहना है कि जब सब लोग राजी हैं तो क्या दिक्कत है? दोनों को एक दूसरे के साथ रहने दो. हमारी बहू को वापस भारत भेजा जाना चाहिए.

अनंत संभावनाओं वाला जीवन कोई दांव पर क्यों लगा देता है?

सवाल उठता है कि वो क्या है आखिर, जिसके भरोसे कोई लड़का या लड़की एक दिन अचानक अपना घर छोड़कर एक अंजान देश धरती पर बसने पहुंच जाए. क्या ये गिनी चुनी कहानियां हैं या दुनिया में इसकी और भी मिसालें हैं ? यदि ऐसा कई बार हुआ तो इसकी क्या वजह थी ? क्यों आखिर कोई अनंत संभावनाओं वाला जीवन दांव पर लगाने चल देता है.

जानकार कहते हैं कि प्यार ऊब के समुद्र में उन्माद का ज्वार ला देता है. दो प्रेमियों के चेहरों पर एड्रेलिन, डोपामाइन, सिरोटिनिन जितने भी खुशी के हार्मोन हो सकते हैं, उनके झरने बहने लगते हैं. प्यार में कैद इंसान के दिमाग में रसायन कैसी उथल पुथल मचाते हैं, यह गणित की तरह नहीं समझा जा सकता, सिर्फ महसूस किया जा सकता है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement