Advertisement

India defence export: अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों को रक्षा उपकरण बेचता है भारत, अब फिलीपींस Brahmos खरीदेगा

India defence export: भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल (Brahmos supersonic missile) बेचने जा रहा है. ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल में से एक है. दुनिया के 84 देशों को भारत हथियार और रक्षा उपकरण बेचता है.

भारत हर साल हजारों करोड़ों रुपये के रक्षा हथियार निर्यात करता है. (फाइल फोटो-PTI) भारत हर साल हजारों करोड़ों रुपये के रक्षा हथियार निर्यात करता है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी को उपकरण बेचता है भारत
  • 2020-21 में 8,435 करोड़ रुपये के हथियार बेचे हैं

भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल (Brahmos Supersonic Missile) को लेकर सौदा हुआ है. ये सौदा 37.49 करोड़ डॉलर (27.89 अरब रुपये) में हुआ है. आत्मनिर्भर भारत की ओर ये बड़ा कदम है. रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रह्मोस के लिए ये पहला विदेशी ऑर्डर है. 

ब्रह्मोस मिसाइल को दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल में गिना जाता है. इसे भारत और रूस ने मिलकर बनाया है. इसे जमीन, पानी और हवा से छोड़ा जा सकता है. इस क्षमता को ट्रॉयड कहा जाता है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ब्रह्मोस की रफ्तार 2.8 मैक है. इस मिसाइल की रेंज 290 किलोमीटर है. ये 300 किलो भारी युद्ध सामग्री ले जा सकती है.

Advertisement

भारत दुनिया के सबसे बड़े हथियार आयातक देशों में दूसरे नंबर पर है. इसका मतलब ये हुआ कि भारत अपनी जरूरत के ज्यादातर हथियार और असलहा-बारूद विदेशों से खरीदता है. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत ने रक्षा निर्यात (Defence Export India) में भी अपनी पहचान बनाई है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारत दुनिया के 84 देशों को रक्षा से जुड़े उपकरण और हथियार बेचता है. इनमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-- DRDO ने किया HEAT का सफल परीक्षण, ये बनता है मिसाइल का टारगेट

किन देशों को क्या-क्या बेचता है भारत?

- 34 देशों को भारत बुलेट प्रूफ जैकेट और हेलमेट निर्यात करता है. इनमें इजरायल, जापान, जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका और सऊदी अरब जैसे देश शामिल हैं.

- भारत 4 देशों को आर्मर शील्ड का निर्यात करता है. इनमें जर्मनी, मैक्सिको, कंबोडिया और सऊदी अरब शामिल है.

Advertisement

- 23 देशों को फायरआर्म कंपोनेंट बेचता है. इनमें अमेरिका, यूक्रेन, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटिना, कनाडा, इटली और इजरायल जैसे देश हैं.

- भारत ने नेपाल, मालदीव्स और मॉरिशस को ALH (ध्रुव) हेलीकॉप्टर निर्यात किए हैं. मॉरिशस को Dornier (Do-228) भी निर्यात किया है. नमीबिया, नेपाल, मॉरिशस और सुरीनाम को Chetak हेलीकॉप्टर बेचे हैं.

- अमेरिका, यूके और फ्रांस समेत 5 देशों को इलेक्ट्रॉनिक्स के अलावा सिंगापुर, श्रीलंका, बांग्लादेश, इजरायल और वियतनाम को बैटरी निर्यात की है.

- अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड्स, स्वीडन और यूके को विमानों से जुड़े उपकरण निर्यात किए हैं. इसके अलावा अमेरिका, यूके, स्वीडन और नीदरलैंड्स को इंजीनियरिंग सर्विस भी देता है.

रक्षा आयात में भारत दूसरे नंबर पर

स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारों के आयात में भारत दूसरे नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, हथियारों की खरीद में खाड़ी देश सऊदी अरब टॉप पर है. वहीं, तीसरे नंबर पर मिस्त्र, चौथे पर ऑस्ट्रेलिया और 5वें पर चीन है. ये टॉप 5 देश दुनिया के कुल हथियारों का 36 फीसदी आयात करते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement