
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के सांसद जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है. अब विदेश में बैठकर भारत के खिलाफ साजिश रचने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को बेनकाब करने के लिए भारत ने नया डोजियर तैयार किया है. इस डोजियर से पता चला है कि पन्नू सिर्फ खालिस्तान ही नहीं बनाना चाहता था बल्कि वो उर्दुस्तान बनाने की भी ख्वाहिश रखता है.
उर्दुस्तान भी बनाना चाहता है आतंकी पन्नू
इस डोजियर में SFJ चीफ़ और आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू कैसे भारत के टुकड़े करना चाहता है, उसके प्लानिंग की पूरी खुफिया रिपोर्ट है. नए डोजियर के मुताबिक पन्नू पर पूरे देश में 16 केस दर्ज है, दिल्ली ,पंजाब, हिमाचल प्रदेश , हरियाणा और उत्तराखंड में खालिस्तानी मूवमेंट को लेकर उस पर ये केस दर्ज किए गए हैं.
नए डोजियर के अनुसार बंटवारे के समय 1947 में पन्नू का परिवार पाकिस्तान के खानकोट गांव से अमृतसर आया था. उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली है और उसके माता पिता की मौत हो चुकी है. पन्नू का भाई मगवंत सिंह विदेश में रहता है. पन्नू अमेरिका में अलगाववादी ग्रुप सिख फॉर जस्टिस का प्रमुख है और पंजाब को भारत से अलग करने की मांग करता रहता है. 7 जुलाई 2022 को गृह मंत्रालय ने उसे आतंकी घोषित कर दिया था.
डोजियर के मुताबिक पन्नू भारत को अलग-अलग टुकड़ों में बांटकर कई देश बनाना चाहता है. वो धार्मिक आधार पर विभाजन चाहता है. पन्नू देश के मुस्लिमों को बहला-फुसलाकर एक मुस्लिम देश बनाना चाहता हैं जिसका नाम वो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ उर्दुस्तान रखना चाहता है. इसके अलावा वो कश्मीर के लोगों को भी रेडिक्लाइज कर रहा है जिससे कश्मीर को भारत से अलग किया जा सके.
पन्नू के खिलाफ दर्ज मामले
नए डोजियर के मुताबिक पूरे देश में उसके खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों को लेकर कुल 16 मामले अलग-अलग राज्यों में दर्ज हैं. उस पर पंजाब के सरहिंद में UAPA के तहत मामला दर्ज है. जबकि अमृतसर में UAPA, दिल्ली में UAPA के तहत 4 मामले, गुरुग्राम में UAPA के तहत केस, एनआईए द्वारा UAPA के तहत केस, धर्मशाला में UAPA के तहत मामले दर्ज हैं. इस तरह उसे UAPA यानी कि unlawful activity (prevention) act के तहत कुल 9 मामलों में आरोपी माना गया है.
नए डोजियर के मुताबिक वो इंडिया गेट पर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को 2.5 मिलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा कर चुका है. उसने ऐसे पुलिसकर्मी को 1 मिलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा की थी जो 15 अगस्त 2021 को लाल किले पर तिरंगा लहराने से रोके.
इसके अलावा कई बार ऑडियो वॉयस मैसेज भेज कर भारत की एकता और अखंडता को वो चुनौती दे चुका है. पन्नू पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अपने गुर्गों के जरिए खालिस्तानी पोस्टर और झंडे लगवाने की कई बार कोशिश कर चुका है.