
रेलवे अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. इस संबंध में विभाग द्वारा समय-समय पर कई जरूरी फैसले भी लिए जाते हैं. अबतक रेलवे ट्रेन के लोकेशन को ट्रैक करने की सुविधा देता था. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अब मालगाड़ियों को भी ट्रैक किया जा सकता है. रेलवे के FOIS सॉफ्टवेयर में ये सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इससे व्यापारियों को काफी मदद मिलेगी.
इस सॉफ्टवेयर से मालगाड़ी को किया जा सकता है ट्रैक
रेलवे के मुताबिक, FOIS सॉफ्टवेयर (FRIEGHT OPRATION INFORMATION SYSTEM) की मदद से मालगाड़ी को ट्रैक किया जा सकता है. इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि मालगाड़ी से आ रहा आपका प्रोडक्ट कहां तक पहुंचा चुका है. यह सिस्टम गाड़ी की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ स्टेशन पर उसके पहुंचने का अनुमानित समय भी बताता है.
कैसे पता करे कहां है आपका माल?
इस सॉफ्टवेयर के जरिए पार्टी को पीएनआर की तर्ज पर इन्डेन लगाने पर (FNR) नंबर प्राप्त हो जाता है. इसके जरिए व्यापारी/कंपनी अपने माल को FOIS.INDIANRAIL.GOV.IN पर विजिट कर मालगाड़ी की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं. व्यापारी का माल कहीं बीच में रुका तो नहीं, इस बारे में भी इस ऐप के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी.
रेलवे के मुताबिक, ये डिजिटलाइजेशन की दिशा में एक और कदम बढ़ाया गया है. FOIS ऐप पर E-DEMAND व ETRR की सुविधा भी उपबल्ध है. इसके द्वारा व्यापारी घर बैठे ही रेलवे रेसिप्ट डिजिटल रूप से प्राप्त की जा सकेगी. इसपर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी 24 घंटे उपलब्ध है.
स्मार्टफोन नहीं है तब भी की जाएगी हेल्प
अगर किसी व्यापारी के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो भी उसकी मदद की जाएगी. रेलवे के 139 हेल्पलाइन पर संपर्क करके वह अपने गुड्स के बारे में पूछ सकता है और ट्रैक कर सकता है.
इसी संदर्भ में सुधीर सिंह IRTS (सीनियर डीसीएम, नॉर्थन रेलवे मुरादाबाद डिवीजन) ने बताया है कि आज के टाइम पर हर व्यक्ति पीएनआर के माध्यम से पता कर लेता है कि हमारी टिकट कंफर्म हुई कि नहीं. साथ ही वह ट्रेन की लोकेशन भी ट्रैक कर लेता है. इसी तरीके का प्रोसीजर हमारे मालगाड़ियों को भी ट्रैक करने के लिए उपलब्ध है. पीएनआर नंबर की तरह (FNR) नंबर को FOIS.INDIANRAIL.GOV.IN पर जाकर अपडेट करने पर आपको अपने माल से जुड़ी जानकारियां सामने आ जाएंगी.