Advertisement

डराने लगी है कोरोना की रफ्तार, 146 दिन बाद आए देश में सर्वाधिक नए मामले

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते चौबीस घंटे में 1590 नए मामले सामने आए है जो 146 दिन बाद सर्वाधिक मामले हैं. केंद्र सरकार कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर पहले ही कुछ राज्यों को अलर्ट जारी कर चुकी है.

देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर) देश में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और तेजी से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ रही है. बीते चौबीस घंटे में देश में 1590 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 146 दिनों के बाद सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ गया है और यह 1.33 फीसदी हो गया है. भारत में अब कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 8,601 हो गई है.

Advertisement

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, लोगों के स्वस्थ्य होने की दर वर्तमान में 98.79% है. पिछले 24 घंटों में जहां 1590 नए केस सामने आए हैं तो वहीं 910 मरीज कोविड से उबरे हैं. कोविड से उबरकर स्वस्थ्य होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है. अब तक कुल 92.08 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड के 1,19,560 टेस्ट किए गए. एक तरफ एच3एन2 के मामले बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कोरोना के मामलों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. इस देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही कुछ राज्यों को अलर्ट जारी किया था.

पीएम ने की थी उच्च स्तरीय बैठक

कोविड-19 और H3N2 इन्फ्लुएंजा की स्थिति का आंकलन करने के लिए कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की थी. इस बैठक में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और इंफ्रास्ट्रक्चर, टीकाकरण अभियान की स्थिति, नए कोविड-19 वेरिएंट्स और इन्फ्लुएंजा के मामलों पर चर्चा हुई. यह उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक देश में इन्फ्लुएंजा के मामलों में वृद्धि और पिछले 2 हफ्तों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के चलते हुई.

Advertisement

दिल्ली में 152 नए मामले

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड के 152 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 6.66 फीसदी पहुंच गई है. दिल्ली नगर निगम ने इन्फ्लूएंजा और कोरोना के केसों में वृद्धि को देखते हुए अस्पतालों को बुखार के मरीजों की जांच सुनिश्चित करने और आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने की सलाह दी. MCD की ओर से अस्पतालों को वेंटिलेटर और अन्य उपकरण ठीक से काम करें, यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement