
बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना की जिम्मेदारी से बचने के लिए पाकिस्तान ने भारत को निशाना बनाने की ट्रिक अपनानी चाही, लेकिन भारत सरकार ने PAK को कड़ा जवाब देते हुए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. बता दें कि ट्रैन हाईजैक की अपनी असफलता को छुपाने के लिए पाकिस्तान ने पहले अफगानिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था.
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कहा,'भारत पाकिस्तान के निराधार आरोपों को पूरी तरह खारिज करता है. पूरी दुनिया जानती है कि वैश्विक आतंकवाद का केंद्र कहां है. पाकिस्तान को दूसरों पर उंगली उठाने और अपने अंदरूनी हालात की विफलताओं का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की जगह आत्ममंथन करना चाहिए.' भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद से जुड़ी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने है और पाकिस्तान को अपने ही देश की स्थिति सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ लगाए थे बेबुनियाद आरोप
बता दें कि 11 मार्च को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में विद्रोही गुट बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस को हाइजैक कर लिया. ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर सेना के सिपाही या पुलिस और ISI से जुड़े सुरक्षाकर्मी थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 155 यात्रियों को कैद से छुड़ा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन में 27 बलूच विद्रोहियों को मार गिराया गया है. अपनी इस विफलता को छुपाने के लिए हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने भारत के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए थे. विद्रोहियों के हाथों ट्रेन हाइजैक हो जाने की अपनी नाकामी छिपाने के लिए उन्होंने बिना किसी सबूत के कहा था कि बलूच विद्रोहियों को भारत का समर्थन मिल रहा है.
राणा सनाउल्लाह ने TV पर बैठकर लगाया था आरोप
दरअसल, पाकिस्तान के डॉन टीवी के एक शो में सनाउल्लाह से पूछा गया कि क्या अफगानिस्तान में मौजूद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) BLA को समर्थन दे रहा है और क्या दोनों संगठनों के बीच कोई संबंध हैं? इस पर जवाब देते हुए सनाउल्लाह ने सीधे भारत पर आरोप मढ़ दिया. उन्होंने कहा कि ये सब भारत कर रहा है, इसमें कोई शक नहीं है.
राणा सनाउल्लाह ने आगे कहा,'भारत इन गुटों को मदद दे रहा है और अफगानिस्तान में उन्हें सुरक्षित पनाहगाह मिली हुई है. वहीं बैठकर वे पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचते हैं. ये सभी पाकिस्तान के दुश्मन हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. सनाउल्लाह ने आगे कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और बलोच विद्रोहियों का भी कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है उन्होंने कहा कि इनका मकसद सिर्फ पाकिस्तान में दहशत फैलाना, लोगों की हत्या करना और लूटपाट करना है.'