Advertisement

भारत आएगा खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला? कनाडा से प्रत्यर्पण की मांग करेगी सरकार

कनाडा में गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के प्रत्यर्पण की भारत मांग करेगा. जानकारी के अनुसार, सरकार ने उम्मीद जताई है कि कनाडा को अर्श डाला का भारत प्रत्यर्पण कर देना चाहिए.

अर्श डाला. (फाइल फोटो) अर्श डाला. (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

कनाडा में गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के प्रत्यर्पण की भारत मांग करेगा. जानकारी के अनुसार, सरकार ने उम्मीद जताई है कि कनाडा को अर्श डाला का भारत प्रत्यर्पण कर देना चाहिए. बता दें कि आजतक ने सबसे पहले अर्श डाला की गिरफ्तारी की खबर दी थी. खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद अर्श डाला ही आतंकी संगठन टाइगर फोर्स को लीड कर रहा था. निज्जर के साथ मिलकर उसने अपने स्लीपर सेल नेटवर्क से पंजाब में टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम दिलवाया था. 

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा...

Advertisement

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की रिपोर्ट देखी है. कनाडाई प्रिंट और विज़ुअल मीडिया ने गिरफ्तारी पर व्यापक रूप से रिपोर्ट दी है. हम समझते हैं कि ओंटारियो कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है. अर्श डाला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी वित्तपोषण सहित आतंकी कृत्यों के 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है. मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. उसे 2023 में भारत में एक व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था.'

बयान में आगे कहा गया, ' भारत में अर्श डाला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए, यह उम्मीद की जाती है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा.'

Advertisement

कनाडा से चला रहा था भारत विरोधी अभियान

हाल ही में खालिस्तानी आतंकवादी और इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अर्श डाला को कनाडा पुलिस ने पकड़ा है. वो पिछले चार साल से अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है. वहां से हिंदुस्तान विरोधी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. देश के दुश्मन उसके अजीज दोस्तों में शामिल हैं. इनमें खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का नाम प्रमुख है, जिसकी हत्या हो चुकी है. एक वक्त था जब वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बहुत करीबी था, लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हैं. वो एनआईए, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे उपर है. उसके 700 से ज्यादा शूटर्स हिंदुस्तान में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़ें: आतंकी अर्शदीप गिल ने कनाडा की अदालत में दाखिल की जमानत याचिका, ट्रांसलेटर की परमिशन मिली

लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन है गैंगस्टर

गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई और अर्श डाला के बीच दुश्मनी गहरी हो गई. दोनों एक-दूसरे के जान के प्यासे हो गए. हालांकि, डाला ने अपना नेटवर्क कनाडा, अमेरिका, दुबई, पाकिस्तान, भारत, यूरोप, फिलीपींस, थाईलैंड से लेकर मिडिल ईस्ट तक फैला लिया है. एनआईए की चार्जशीट के मुताबिक, वो कनाडा में बैठे गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ सौरव ठाकुर के साथ मिलकर टेरर-गैंगस्टर का नेटवर्क चलाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement