Advertisement

Russia Ukraine War: जंग के बीच यूक्रेन को भारत भेज रहा राहत सामग्री, आज रवाना होगी पहली खेप

रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) पर तटस्थ बने हुए भारत ने अब यूक्रेन को राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है. भारत यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र में जूझ रहे लोगों के लिए दवा के अलावा दूसरी राहत सामग्री भेजने जा रहा है.

यूक्रेन पहुंची राहत सामग्री को चर्च में इकट्ठा करते स्थानीय लोग. यूक्रेन पहुंची राहत सामग्री को चर्च में इकट्ठा करते स्थानीय लोग.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला
  • यूक्रेन के 5 लाख लोगों ने छोड़ा देश

रूस-यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के चलते यूक्रेन से कई दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. यूक्रेन में जारी रूसी हमलों से वहां के लोगों की जिंदगी बदतर हो गई है. देशभर में लोगों के पास खाने-पीने का सामान खत्म होना शुरू हो गया है और ज्यादातर शहरों में सप्लाई भी नहीं हो पा रही है.

जंग से बिगड़ते हालातों को देखते हुए अब भारत, यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. मंगलवार (आज) को भारत से राहत सामग्री (Relief Supplies) की पहली खेप यूक्रेन रवाना की जाएगी. बता दें कि यूक्रेन के 5 लाख से ज्यादा लोग अब तक देश छोड़कर जा चुके हैं. 

Advertisement

यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक (High-level meeting) की गई थी. इस बैठक के बाद विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने राहत सामग्री (Relief Supplies) भेजने का निर्णय लिया है. बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत जंग में फंसे अपने पड़ोसी और विकासशील देशों के लोगों की मदद जारी रखेगा. बता दें कि इससे पहले भारत में यूक्रेन के दूत इगोर पोलिखा ने भारत से राहत सामग्री भेजने की अपील की थी.

भारतीयों को युद्ध क्षेत्र से निकालने का काम जारी

यूक्रेन को राहत सामग्री सप्लाई करने के अलावा भारत अपने नागरिकों को युद्ध क्षेत्र से निकालने के लिए भी जुटा हुआ है. ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को एअर इंडिया (Air India) की स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए भारत लाने का क्रम जारी है. इसके अलावा भारत ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में 4 सीनियर मंत्रियों को प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में तैनात करने का फैसला किया है. 

Advertisement

यूक्रेन बॉर्डर से सटे देशों में तैनात होंगे 4 केंद्रीय मंत्री

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा है कि भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए पूरा सरकारी तंत्र 24 घंटे काम कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी हंगरी जाएंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में निकासी प्रक्रिया की देखरेख करेंगे. वहीं, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह पोलैंड के लिए रवाना हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement