Advertisement

सीजफायर उल्लंघन पर भारत सख्त, पाकिस्तान उच्चायोग को किया समन

शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को दो बार समन भेज शुक्रवार को इस घटना को लेकर चर्चा की थी.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • पाकिस्तान ने LoC पर किया सीजफायर उल्लंघन
  • पाकिस्तान को भारत ने दिया था करारा जवाब

पाकिस्तान की तरफ से शुक्रवार को किए गए सीजफायर उल्लंघन को लेकर भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग को समन भेजा है. भारत ने पाकिस्तान के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है. साथ ही पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को लेकर भी विरोध जताया गया.

Advertisement

पाकिस्तान को अपनी सरजमीं का किसी भी आतंकी गतिविधि के लिए इस्तेमाल ना होने की द्विपक्षीय प्रतिबद्धता की भी याद दिलाई गई. भारत ने कड़े शब्दों में विरोध जताते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से भारतीय आम नागरिकों को निशाना बनाया गया.

यह काफी शर्मनाक है कि त्योहारों के दौरान पाकिस्तान ने एलओसी पर गोलाबारी के जरिए घाटी में शांति भंग करने और हिंसा फैलाने की कोशिश की है. भारत ने आम भारतीय नागरिकों की मौत की बात भी पाकिस्तान के सामने रखी.

बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से उकसावे के मकसद से भारत के उरी, गुरेज सेक्टरों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. भारत ने इस सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को दो बार समन भेज शुक्रवार को इस घटना को लेकर चर्चा की थी.

Advertisement

Charge d’Affaires of Pakistan High Commission was summoned by MEA today & a strong protest was lodged over unprovoked ceasefire violations by Pakistani forces, on multiple sectors along LoC in J&K on Nov 13, resulting in death of 4 civilians & serious injuries to 19 others: MEA pic.twitter.com/VIp21Nq94w

— ANI (@ANI) November 14, 2020

शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से किए गए सीजफायर उल्लंघन को बारत ने माकूल जवाब दिया था. भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक मार गिराए गए थे जबकि 16 जवान घायल हो गए थे.

भारत ने पाकिस्तान के लॉन्च पैड, बंकर भी नष्ट कर दिए थे. भारतीय सेना की तरफ से वीडियो भी जारी किए गए थे जिसमें पाकिस्तान के बंकर नष्ट होते नजर आ रहे हैं. भारत की तरफ से सेना के कुल पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं, इस गोलाबारी में 6 आम भारतीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement