Advertisement

MOTN: राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल या ममता बनर्जी... विपक्ष का बेहतर नेता कौन? जानिए देश का मिजाज

आजतक के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में जनता से पूछा गया कि विपक्ष का सबसे बेहतर नेता कौन है. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल सबसे आगे दिखे. वहीं सर्वे में भारत जोड़ो यात्रा पर जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी (फाइल फोटो) राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

आजतक के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे से राजनीति को लेकर देश का मिजाज सामने आया है. सर्वे में शामिल लोगों ने अरविंद केजरीवाल को फिलहाल विपक्ष का सबसे बेहतर नेता माना है. इस सर्वे में ममता बनर्जी और राहुल गांधी दिल्ली के सीएम से पीछे हैं.

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 24 फीसदी वोट, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को 20 फीसदी वोट, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सिर्फ 13 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं चौथे नंबर पर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (5 फीसदी वोट) रहे.

Advertisement

राहुल गांधी का पीछे रहना चौंकाता भी है. इसकी वजह है भारत जोड़ो यात्रा. इसमें राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर रहे हैं. ये यात्रा अब कश्मीर में दाखिल हो चुकी है और खत्म होने वाली है. यात्रा में राहुल को अलग-अलग राज्यों में जनसमर्थन भी मिला लेकिन सर्वे में वे पिछड़ गए.

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोली जनता?

आजतक के सर्वे में एक सवाल ये भी था कि 'भारत जोड़ो यात्रा के बारे में लोगों की राय' क्या है. इसपर 37 फीसदी लोगों ने माना कि यात्रा पार्टी की मजबूती के लिए है. वहीं 29 फीसदी ने कहा कि ये यात्रा जनता से जुड़ने के लिए है. वहीं 13 फीसदी लोग ऐसे थे जिनको लगता है कि यात्रा राहुल गांधी की छवि सुधारने के लिए है. 9 फीसदी लोग ऐसे भी थे, जिनको लगता है कि यात्रा से पार्टी की छवि पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.

Advertisement

सर्वे में कई और सवाल किए गए थे. इसमें एक सवाल यह भी था कि बतौर विपक्ष कांग्रेस का कामकाज कैसा रहा है. इसमें 25 फीसदी ने पार्टी के कामकाज को खराब माना. वहीं 19-19 फीसदी ने इसे बहुत अच्छा और औसत माना. 15 फीसदी लोग ऐसे रहे जिन्होंने कांग्रेस के कामकाज को अच्छा माना.

कांग्रेस पार्टी में कौन सुधार ला सकता है? ये सवाल भी सर्वे में था. इसके जवाब में 26 प्रतिशत लोगों ने राहुल गांधी का नाम लिया है. 16 प्रतिशत ने सचिन पायलट, 12 प्रतिशत ने मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी को 8 प्रतिशत और 3 प्रतिशत ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिया है.

इंडिया टुडे/आजतक ने सी-वोटर के साथ मिलकर ये सर्वे किया. इसमें कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया था. 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में NDA सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल पूछा गया. आज लोकसभा चुनाव हुए तो किसको बहुमत मिलेगा? इस सवाल के जवाब में अधिकतर जनता ने एनडीए का नाम लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement