Advertisement

India Today Axis My India Exit Poll Result: गहलोत-बघेल हों या शिवराज... आजतक के एग्जिट पोल में तीनों बच गए

India Today Axis My India Exit Poll Result: पांच राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इससे जुड़ा 'इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल' आ गया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सरकार रिपीट होती दिख रही है.

राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में रिपीट हो सकती है सरकार राजस्थान-छत्तीसगढ़ और MP में रिपीट हो सकती है सरकार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

India Today Axis My India Exit Poll: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे लेकिन उससे पहले जनता का मूड भांपने वाला एग्जिट पोल आपके सामने है. एग्जिट पोल के मुताबिक, पांच में से तीन राज्यों में जनता बदलाव के मूड में नहीं दिख रही. यहां वोटर्स ने मौजूदा नेतृत्व पर भरोसा जताया है.

Advertisement

एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आगे है. वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी बंपर वापसी कर सकती है.

छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा के आसार!

इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के हिसाब से छत्तीसगढ़ में त्रिशंकु विधानसभा हो सकती है. कांग्रेस या बीजेपी को यहां साफ बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है लेकिन कांग्रेस आगे जरूर है. India Today Axis My India के एग्जिट पोल के हिसाब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 36-46 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 40-50 सीट के आसार हैं. छत्तीसगढ़ में 16,270 लोगों को सर्वे में शामिल (सैंपल साइज) किया गया था.

बता दें कि पांच राज्यों में से छत्तीसगढ़ इकलौता ऐसा प्रदेश था जहां दो चरणों में मतदान हुआ था. यहां कुल 90 सीटों पर 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी. दोनों चरणों में मिलाकर 76.31 फीसदी मतदान हुआ. यह 2018 से कुछ कम था. तब 76.88 मतदान हुआ था. फिलहाल राज्य में कांग्रेस की सरकार है. यहां भूपेश बघेल सीएम हैं.    

Advertisement

राजस्थान में कांटे की टक्कर में कांग्रेस आगे

आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में बीजेपी को 80-100 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 86-106 सीट के आसार हैं. यानी राज्य में दोनों पार्टियों में कांटे की टक्कर तो है लेकिन आंकड़ों में कांग्रेस थोड़ा आगे है. बता दें कि राजस्थान में कुल 200 सीट हैं. सरकार बनाने के लिए वहां 101 सीटों की जरूरत होगी. राज्य की 199 विधानसभा सीटों के 38,656 लोगों को सर्वे (सैंपल साइज) में शामिल किया गया था.

राजस्थान के एग्जिट पोल से कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं. इसमें साफ दिखा कि समाज और क्षेत्र के हिसाब से सत्ता विरोधी लहर है. वहीं SC, मेघवाल, ST और मुस्लिम वोटर कांग्रेस के साथ तो ब्राह्मण, राजपूत और OBC वोटर बीजेपी के साथ है. इसके अलावा जाट और गुर्जर वोट बीजेपी और कांग्रेस में बंट गए हैं.

एग्जिट पोल के मुताबिक, राजस्थान में सीएम के रूप में पहली पसंद अशोक गहलोत हैं. वहीं बीजेपी के महंत बालकनाथ दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तीसरे स्थान पर हैं.

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां इस बार 75.45 फीसदी वोटिंग हुई थी. जो कि 2018 के विधानसभा चुनाव (74.71) से ज्यादा थी. राज्य में कुल 200 विधानसभा सीट हैं, लेकिन श्रीगंगानगर की कर्णपुर सीट के कांग्रेस उम्मीदवार का निधन हो गया था. इसलिए इसपर मतदान स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

पढ़ें - एससी, एसटी, मुस्लिम कांग्रेस की ओर... सवर्ण-ओबीसी में BJP का जोर, राजस्थान एग्जिट पोल के 10 बड़े मैसेज

राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है. वहां अशोक गहलोत सीएम हैं. राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज है. एग्जिट पोल की मानें तो इस बार रिवाज बदल सकता है.

मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी सरकार

India Today Axis My India Exit Poll में मध्य प्रदेश के अंदर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. यहां बीजेपी को 140-162 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 68-90 सीट मिलने के आसार हैं.

मध्य प्रदेश चुनाव के एग्जिट पोल से कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं. जैसे महिलाओं ने बीजेपी को जमकर वोट किया है. बीजेपी की बढ़त में महिला केंद्रित योजनाओं का योगदान रहा है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी को पुरुषों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने वोट किया है.

मिजोरम के एग्जिट पोल में सीएम जोरमथंगा की पार्टी का बुरा हाल

मिजोरम मे कुल 40 सीट हैं. यहां सत्ताधारी दल का सफाया होता दिख रहा है. सीएम जोरमथंगा की पार्टी MNF पार्टी को 3-7 सीट मिलती दिख रही है. वहीं नई पार्टी  ZPM को बंपर बढ़त के साथ 28-35 सीट मिल सकती हैं. यहां बीजेपी को 0-2, कांग्रेस को 2-4 सीट मिल सकती हैं.

Advertisement

मिजोरम की बात करें तो यहां 40 विधानसभा सीट हैं. इनपर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वोट प्रतिशत यहां 80.66 फीसदी रहा था. फिलहाल यहां मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है और ज़ोरामथंगा सीएम हैं.

विधानसभाओं की मौजूदा स्थिति

राज्य किसकी सरकार कुल सीटें
मध्यप्रदेश बीजेपी 230
राजस्थान कांग्रेस   200
छत्तीसगढ़ कांग्रेस 90
तेलंगाना  बीआरएस 119
मिजोरम                   MNF 40

* राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव फिलहाल टल गया है.

एग्जिट पोल कैसे कराए जाते हैं? 

एग्जिट पोल में एक सर्वे किया जाता है, जिसमें वोटरों से कई सवाल पूछे जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. ये सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया जाता है.

भारत में कई सारी एजेंसियां एग्जिट पोल करवाती हैं. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के नतीजे गलत साबित भी होते हैं. हालांकि, 'इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया' के नतीजे काफी हद तक सटीक रहते हैं, इसलिए इसकी विश्वसनीयता बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement