Advertisement

India Today Conclave 2023: आतिशी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- हमें आवाज उठाने की जरूरत

आतिशी ने कहा, भारत की आवाज पर भी आज हमला हो रहा है. अगर कोई केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है, उनकी आलोचना करता है, तो उसे दबाने की कोशिश की जाती है. एक राजनीतिक नेता के तौर पर मुझे पता है कि कैसे नेताओं के ऊपर केस दर्ज कराए जा रहे हैं. सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है. 

आतिशी मार्लेना आतिशी मार्लेना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

 दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना इंडिया टुडे कॉन्क्लेव-2023 में शामिल हुईं. इस दौरान आतिशी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट का जिक्र कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. आतिशी ने कहा कि हाल ही में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आई. इसमें पता चलता है कि कैसे सत्तापक्ष के करीबी अडानी ग्रुप की संपत्ति तेजी से बढ़ गई. लेकिन भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की बात करने वाले केंद्र सरकार ने इस मामले में जांच तक शुरू नहीं की.

Advertisement

आतिशी मार्लेना ने कहा, हाल ही में हिंडनबर्ग रिपोर्ट आई. यह कई सवालों के जवाब देती है.इस पर आवाज उठाने की जरूरत है. भारत में क्यों असमानताएं बढ़ रही हैं. क्योंकि एक की तुलना में दूसरे के साथ फेवर किया जाता है. आप देखेंगे सत्ताधारी के करीब कुछ बिजनेस ग्रुप की संपत्ति तेजी से बढ़ गई. आप देखेंगे, जहां हम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की बात करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर देखते हैं कि अडानी मुद्दे पर कोई जांच या कार्रवाई नहीं हो रही है. एलआईसी को 15 दिन में 50 हजार करोड़ का नुकसान हुआ, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. 

उन्होंने कहा, भारत को इस मुद्दे पर आवाज उठाने की जरूरत है. सवाल पूछने की जरूरत है कि अगर हम भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की बात करते हैं, तो इन मामलों में कार्रवाई की जरूरत है. 

Advertisement

आप नेताओं पर 186 केस दर्ज- आतिशी

आतिशी ने कहा, भारत की आवाज पर भी आज हमला हो रहा है. अगर कोई केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आवाज उठाता है, उनकी आलोचना करता है, तो उसे दबाने की कोशिश की जाती है. एक राजनीतिक नेता के तौर पर मुझे पता है कि कैसे नेताओं के ऊपर केस दर्ज कराए जा रहे हैं. सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है. 

आतिशी ने कहा, हमारी पार्टी बहुत पुरानी नहीं है. जब से हम 2015 में सत्ता में आए हैं, हमारे 186 नेताओं पर केस दर्ज किए गए. लेकिन एक भी केस में कोई दोषी नहीं पाया गया. इसके बावजूद एजेंसियां लगातार आप के नेताओं और विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. इन एक भी केसों में .1 प्रतिशत भी दोषी दर नहीं है. लेकिन केंद्र सरकार हर उस आवाज को दबाना चाहती है, जो उनके खिलाफ उठ रही है. इस मुद्दे पर भारतीय होने के नाते हमें आवाज उठाने की जरूरत है. इस आवाज की सुरक्षा होनी चाहिए.

'जहां भारत की स्थिति चिंताजनक, उसकी भी बात होनी चाहिए'

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के बारे में बात की. उन्होंने कुछ ग्लोबल रिपोर्ट्स का भी जिक्र किया. लेकिन जब एक तरफ हम भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था के बारे में बात कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हमें उन रिपोर्ट्स् के बारे में भी बात करनी चाहिए थी, जहां आंकड़े भारत के लिए चिंताजनक हैं. कई ग्लोबल इंडेक्स हैं, जिनमें भारत हर साल नीचे गिरता जा रहा है. आतिशी ने कहा कि ग्लोबल ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स में भारत अपने पड़ोसियों से नीचे जा रहा है.

Advertisement

शिक्षा- स्वास्थ्य के मुद्दों पर आवाज उठाने की जरूरत

आतिशी ने कहा, हम न्यूजपेपर उठाते हैं, तब स्वास्थ्य सेवाओं में कमी की खबरें आम तौर पर मिल जाती हैं. हाल ही में हमने एमपी की एक खबर देखी थी, जहां एक आदमी को अपनी पत्नि को 65 किलोमीटर ले जाना पड़ा, ताकि उसे इलाज मिल सके. 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने कहा, भारत में 1 लाख लोगों पर सिर्फ 6 आईसीयू हैं. 1 हजार लोगों पर 136 बेड हैं. ये मुद्दे हैं, जहां भारत को काम करने की जरूरत है. जहां हमें अपनी आवाज उठाने की जरूरत है. आतिशी ने कहा, इसी तरह शिक्षा का मुद्दा है. हमें पता है कि शिक्षा हमारे लिए कितनी अहम है. हर व्यक्ति के लिए बच्चे की शिक्षा, उसका भविष्य कितना अहम है. हर साल जनवरी में प्रथम असर सर्वे रिपोर्ट जारी होती है. इसके मुताबिक, देश में स्कूल जाने वाले बच्चों में 50% पढ़ना लिखना नहीं जानते. इस मुद्दे पर हमें भारतीय होने के नाते आवाज उठाने की जरूरत है. भारत में 4.8 करोड़ भारतीय बेरोजगार है. इन मुद्दों पर हमें बात करने की जरूरत है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement