Advertisement

क्या जजों को रिटायरमेंट के बाद सरकारी पद लेना चाहिए? पूर्व CJI यूयू ललित ने दिया यह जवाब

India Today Conclave: पूर्व सीजेआई यूयू ललित ने शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कोर्ट की स्वतंत्रता, कॉलेजियम, एनजेएसी जैसे मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम आइडियल है. उन्होंने कहा कि देश की कोर्ट पर किसी तरह का दबाव नहीं है. इसके अलावा उन्होंने जजों के रिटायर होने के बाद सरकारी पदों को स्वीकार करने पर भी जवाब दिया.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए पूर्व सीजेआई यूयू ललित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए पूर्व सीजेआई यूयू ललित
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

India Today Conclave 2023: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शामिल हुए. यहां उन्होंने द शेप एंड सैंक्टिटी ऑफ कोर्ड एंड चेयर विषय पर खुलकर बात की. इस दौरान जजों के रिटायरमेंट के बाद सरकारी पद लेने पर उन्होंने कहा कि यह जज का व्यक्तिगत फैसला है कि उसे सरकारी पद का लाभ लेना चाहिए या नहीं. अगर किसी को इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगता है तो वह ऐसे प्रस्तावों को स्वीकार कर सकता है लेकिन मेरे जैसे लोग जिन्हें इस पर आपत्ति है, वे अपने जीवन में कुछ और कर सकते हैं. मैं वकील रह चुका हूं, मैं एक जज रहा और अब मैं एक प्रोफेसर के तौर पर काम कर रहा हूं.  

Advertisement

इसलिए कई बार नहीं मिल पाती बेल...

पूर्व सीजेआई ने पत्रकार कप्पन जैसे केस में बेल न मिलने और मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपियों को निचली आदलत से बेल मिलने के सवाल पर कहा कि बेल देने का फैसला जजों के विवेक पर निर्भर करता है. किसी भी केस में सभी की अपनी राय हो सकती है. उन्होंने कहा कि कई केसों में जज शायद इसलिए बेल देने का इंतजार करते हैं क्योंकि उन्हें लगता हो कि केस में अभी जांच पूरी होनी बाकी, मामले में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने कप्पन, तीस्ता सीतलवाड़ और विनोद दुआ सभी को बेल दी, इसलिए किसी एक मामले को आधार बनाकर आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किसी पर कोर्ट पर किसी केस को लेकर कोई दबाव नहीं होता है, सभी स्वतंत्र तरीके से काम कर रही हैं. 

Advertisement

2024 में मोदी ही चुने जाएंगे पीएम, पूर्ण बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकारः अमित शाह

SC में अब भी काफी सुधार की जरूरत

पूर्व सीजेआई ने बताया कि सीजेआई बनते ही पहले दिन उन्होंने फुल दे मीटिंग की और पेंडिंग केसों को जल्द से जल्द निपटाने पर बात की. इसके लिए उन्होंने कई बेंच भी बनाईं. वहीं उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की स्थिति को लेकर कहा कि यह एक फैंटास्टिक कोर्ट है हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब भी कोर्ट कई क्षेत्र में काफी कुछ करना बाकी है. वहीं मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट में संशोधन की जरूरत पर उन्होंने कहा कि यह न्यायपालिका नहीं बल्कि विधायिका का क्षेत्र है. अगर उसे लगेगा की इस ऐक्य में संशोधन करने की जरूरत है तो वह करेगी.

'SC-SEBI की जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करें', अडानी मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्ष को अमित शाह का जवाब

कॉलेजियम एक आइडियल सिस्टम

यूयू ललित ने एनजेएसी (राष्ट्रीय न्यायिक आयोग विधेयक, 2022) को लेकर कहा कि कॉलेजियम सिस्टम एक आइडियल सिस्टम है. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट कॉलेजियम के हर एक रिकमंडेशन जरूरी नहीं कि स्वीकार ही किए जाएं. उन्होंने समझाया कि जब कॉलेजियम किसी को जज चुनता है तो यह देखा जाता है कि उसने कैसे फैसले लिए, उसका लंबे समय तक कैसा प्रदर्शन रहा है और इसके बाद 5 जज यह तय करते हैं कि वह व्यक्ति जज बनने के लिए उपयुक्त है या नहीं. इतना ही नहीं किसी का नाम तय करने से पहले कॉलेजियम कंसल्टी जजों की भी राय लेता है. इसके अलावा कॉलेजियम उसकी प्रोफाइल भी देखता है कि पहले भी उसके खिलाफ कोई शिकायत तो नहीं हुई या क्या उस शख्स की जिंदगी का कोई ब्लैक पार्ट तो नहीं रहा, क्योंकि यह जरूरी नहीं कि कॉलेजियम के जजों को उसकी पूरी जानकारी हो, ऐसे में कॉलेजियम आईबी रिपोर्ट पर भी विचार करता है.

Advertisement

चीन के साइबर वॉरफेयर से मुकाबले के लिए भारत कैसे कर रहा है तैयारी? आर्मी चीफ ने बताया

2-जी केस मेरे लिए काफी उलझाऊ रहा

इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में उन्होंने अपने सबसे कठिन केस के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि 2-जी के मेरे लिए काफी उलझाऊ रहा था क्योंकि उसमें पेपर वर्क बहुत था. इस केस में लाखों पेज थे, जिन्हें पढ़ना था, समझना था. इसके अलावा उस केस में 150 से ज्यादा गवाह थे, जिनसे पूछताछ की गई थी, इसलिए डॉक्युमेंटेशन का काम बहुत था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement