Advertisement

India Today Conclave 2024: 'यूपी और दिल्ली में और मजबूत होगी बीजेपी', गृहमंत्री अमित शाह ने समझाया ये गणित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यूपी और दिल्ली में बीजेपी और मजबूत होगी. सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि 'दिल्ली में हर सीट पर हमारा 50 फीसदी से ज्यादा वोट है. इस बार ये बढ़ने वाला है. एक बार आप 50 फीसदी पार कर लेते हैं तो बाकी के 49 फीसदी में कितने हैं, इसका कोई महत्व नहीं हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के प्रतिष्ठित मंच पर पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 'Why the 2024 Election Will Be a Watershed in the History of India' सेशन में आगामी लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी 300 पार और एनडीए 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि मैं आज फिर कहता हूं कि काउंटिंग के दिन देखना एनडीए इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

Advertisement

दिल्ली में हर सीट पर हमारा 50 फीसदी से ज्यादा वोट: शाह
इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सियासी गणित और दिल्ली को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी और दिल्ली में बीजेपी और मजबूत होगी. सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि 'दिल्ली में हर सीट पर हमारा 50 फीसदी से ज्यादा वोट है. इस बार ये बढ़ने वाला है. एक बार आप 50 फीसदी पार कर लेते हैं तो बाकी के 49 फीसदी में कितने हैं, इसका कोई महत्व नहीं हैं.

यह भी पढ़िएः India Today Conclave 2024: शिवसेना और एनसीपी पुत्र-पुत्री मोह में टूटी हैं, हमने नहीं तोड़ींः अमित शाह

यूपी को लेकर कही ये बात
जबकि यूपी को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली बार सपा, बसपा, रालोद एकत्र थे. बड़ा मजबूत गठबंधन माना जाता था, उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स फिजिक्स नहीं है, बल्कि केमिस्ट्री है, कई बार 1+1=2 नहीं होता, कई बार 11 भी हो जाता है. जयंत चौधरी के साथ गठबंधन के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि हमनेो ये अलायंस इसलिए किया है, ताकि हमारी पार्टी दूसरे एरिया में ज्यादा फोकस कर पाए इसलिए हमारे जो अच्छे एरिया थे, वहां संघर्ष कम किया है. उन्होंने कहा कि अलायंस के कई कारण होते हैं.

Advertisement

कोई झगड़ा या मनमुटाव नहींः अमित शाह
हरियाणा में जेजेपी के साथ बीजेपी का गठबंधन टूटने पर अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कोई झगड़ा या मनमुटाव नहीं है. अमित शाह ने कहा कि जेजीपी की सीटों को लेकर कुछ डिमांड थी जिसे हम पूरा नहीं कर सकते थे. अमित शाह ने कहा कि जेजेपी का मानना था कि उन्हें अधिक सीटें मिलनी चाहिए लेकिन हम उन्हें इतनी सीट नहीं दे सकते थे. अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच एक डिफरेंस आफ ऑपिनियन हुआ जिसके बाद हम दोनों दलों ने चुनाव से पहले ही अलग होने का फैसला किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement