Advertisement

India Today Conclave: 'मुझे खड़ा होना है क्या?', जब शिवराज ने पुकारा विधायक दल के नेता का नाम... CM मोहन यादव ने खुद सुनाया 11 दिसंबर का किस्सा

India Today Conclave 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटे हैं. पिछली बार हमने इनमें से 28 सीटें जीती थी लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सभी 29 सीटें जीतने जा रहे हैं. 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दो दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश का सीएम बनने से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की तैयारी से जुड़े सवालों पर बेबाकी से अपनी बात रखी.

इस दौरान मोहन यादव ने 11 दिसंबर 2023 को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किए जाने का वाकया भी बताया. इस दौरान बीजेपी कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों का फोटो सेशन हुआ था. इस फोटो सेशन में डॉ. मोहन यादव पीछे की कतार में बैठे नजर आए थे और बाद में उनके सीएम बनने का ऐलान किया गया था. मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान पर खुद मोहन यादव भी चौंक गए थे.

Advertisement

इसी वाकये के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि उस दिन मैं दरअसल कतार में मेरे बगल में बैठे अपने एक विधायक मित्र के साथ बातचीत कर रहा था. हम संभावित सीएम को लेकर अंदाजा लगा रहे थे कि अगला सीएम कौन होगा? मेरे विधायक मित्र कह रहे थे कि शायद वो बनेंगे क्योंकि उनका चेहरा खिला हुआ है. हम लोग ऐसे ही कयास लगा रहे थे. 

मोहन यादव ने बताया कि जब माननीय खट्टर जी के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं अब नए विधायक दल के नेता के नाम का ऐलान कर रहा हूं. तो उस वक्त भी मैं कतार में बैठकर बात ही कर रहा था. उन्होंने जैसे ही मेरे नाम का ऐलान किया. मेरा ध्यान ही नहीं गया. उन्होंने मुझसे कहा कि आपको ही खड़ा होना है. मैने उनसे पूछा कि क्या मुझसे कह रहे हैं. मुझे खड़ा होना है क्या? उन्होंने कहा हां, आपको खड़ा होना है. मैं चौंक गया. दो मिनट तक सोचता ही रहा क्योंकि अपने कानों पर भरोसा ही नहींं हुआ था. क्योंकि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में ये भी हुआ. 

Advertisement

ये पूछे जाने पर कि उनके भीतर क्या खूबी लगी होगी कि उन्हें मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया? इस पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमारे शीर्ष नेतृत्व को अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बारे में पता रहता है कि उनके अंदर कितनी योग्यता है. 

लॉबिंग से फायदा नहीं होता

मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने से जुड़े हुए एक सवाल पर मोहन यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि लॉबिंग करने से कोई खास फायदा नहीं होता. लॉबिंग करने से जीवन में कभी नबंर नहीं आएगा. अपनी मेहनत पर भरोसा होना चाहिए. ये हमारी बीजेपी पार्टी की ही विशेषता है कि कार्यकर्ता किसी भी जाति, समुदाय, धर्म या पृष्ठभूमि से हो, पार्टी उसे मौका देती है. बीजेपी सामान्य व्यक्ति को मौका देती है और वंश परंपरा से दूर रही है. 

मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटें जीतेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटे हैं. पिछली बार हमने इनमें से 28 सीटें जीती थी लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम सभी 29 सीटें जीतने जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement