Advertisement

छिंदवाड़ा लोकसभा चुनाव जीतने की क्या है स्ट्रैटेजी, India Today Conclave में CM मोहन यादव ने बताया

India Today Conclave 2024: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने को लेकर पार्टी की स्ट्रैटेजी पर बात की. उन्होंने कहा कि हम इस बार छिंदवाड़ा सीट जीतेंगे. हमें हमारे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा सीट चालीस हजार वोट से हारे थे. इस इस तरह पिछली बार लगभग तीन लाख वोट कवर किए थे. 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दो दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की रणनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की.

उन्होंने इस दौरान मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतने को लेकर पार्टी की स्ट्रैटेजी पर बात की. उन्होंने कहा कि हम इस बार छिंदवाड़ा सीट जीतेंगे. हमें हमारे कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि हम पिछले चुनाव में छिंदवाड़ा सीट चालीस हजार वोट से हारे थे. इस तरह पिछली बार लगभग तीन लाख वोट कवर किए थे. पीएम की अगुवाई में प्रंचंड बहुमत से जीतेंगे.

Advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से जब ये पूछा गया कि छिंदवाड़ा जीतने की उनकी रणनीति क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि हमें हमारे कार्यकर्ताओं पर भरोसा है. छिंदवाड़ा के 2000 अलग-अलग पदाधिकारी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट जीतना चाहती है बीजेपी

पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी एकमात्र छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से हारी थी. इस सीट से कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. छिंदवाड़ा किसी समय में बीजेपी का गढ़ कही जाती थी.  

कमलनाथ को लेकर क्या बोले मोहन यादव

बीजेपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की एंट्री की अटकलों से जुड़े सवाल पर मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस से लोग भर-भरकर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. सिंधिया जी आ ही गए हैं. आप जिनके बारे में कह रहे हैं, वो (कमलनाथ) भी दरवाजे पर ही खड़े हैं. वो भी किसी भी दिन अंदर आ सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement