Advertisement

India Today Conclave के दूसरे दिन का दमदार आगाज, CM योगी, सूर्यकुमार समेत ये दिग्गज कर रहे शिरकत

India Today Conclave 2025: कॉन्क्लेव के दूसरे दिन (8 मार्च) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत कर रहे हैं.

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन कई हस्तियां शिरकत करेंगी इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन कई हस्तियां शिरकत करेंगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

India Today Conclave 2025: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का शनिवार यानी आज दूसरा दिन है. दिनभर चलने वाले सेशंस में राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री तक के दिग्गज शामिल हो रहे हैं. इस दौरान राजनीति से लेकर देश-दुनिया, सिनेमा, खेल और व्यापार तक पर चर्चा होगी. 

कॉन्क्लेव में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, इंडियन क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, विश्व शतरंज चैंपियन डी गुकेश समेत कई हस्तियां शिरकत कर रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आगाज 7 मार्च (शुक्रवार) को हुआ था. कार्यक्रम की शुरुआत इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण के साथ हुई थी. कार्यक्रम के पहले दिन कई हस्तियों ने शिरकत की. महामंच पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, अभिनेता आमिर खान, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक, सीनियर एक्ट्रेस शबाना आजमी समेत कई दिग्गजों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार रखे. कॉन्क्लेव का आयोजन दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया जा रहा है.

दूसरे दिन का शेड्यूल (8 मार्च)

- 10:00-10:30 बजे
इंडियाज वॉर रुमः आर्मी
जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेना प्रमुख

- 10:30-11:00 बजे
इंडियाज वॉर रुमः एयरफोर्स
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, वायुसेना प्रमुख

- 11:00-11:30 बजे
इंडियाज वॉर रुमः नेवी
एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, नौसेना चीफ

- 11:30-12:00 बजे
ब्रेकिंग बैरियर्स एंड बिल्डिंग लैगेसीज
नमिता थापर, कार्यकारी निदेशक, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और निवेशक
अवर्णा जैन, उपाध्यक्ष, सारेगामा
अनु रंजन, अध्यक्ष, भारतीय टेलीविजन अकादमी

Advertisement

12:00-12:30 बजे
फ्रॉम IT टू AI
नारा लोकेश, मानव संसाधन विकास मंत्री; आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार; आरटीजी, आंध्र प्रदेश

12:30-13:00 बजे
फ्यूचर डॉट एआई: एजेंट या मास्टर ?
टोबी वाल्श, मुख्य वैज्ञानिक, UNSW.ai, AI संस्थान, UNSW सिडनी

13:00-13:30 बजे
फ्यूचर डॉट एआई: द न्यू क्लासरूम 
प्रोफ़ेसर भारत आनंद, एडवांस इन लर्निंग के वाइस प्रोवोस्ट, हेनरी आर. बायर्स, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोफ़ेसर

13:30-14:00 बजे
लव कॉन्कर्स ऑल 
सोनाक्षी सिन्हा, बॉलीवुड एक्ट्रेस
जहीर इक़बाल, एक्टर

14:00-15:00 बजे
लंच

15:00-15:15 बजे
लाइव डेमोः रोबो- सोल्जर्स और साइबर हाउंड्स
स्पेसियो ह्यूमनॉइड, मक्स रोबोटिक्स की ओर से प्रस्तुत 
गार्डियो रोबो डॉग्स, मक्स रोबोटिक्स द्वारा प्रस्तुत

15:15-15:35 बजे
इंडियाज ग्रैंडमास्टर गुकेश
डी गुकेश, विश्व शतरंज चैंपियन

15:35-15:50 बजे
ए केस ऑफ टुमॉरो
ऋषभ श्रॉफ, सिरिल अमरचंद मंगलदास के पार्टनर

15:50-16:10 बजे
स्टार वॉरंट : न्यू कपूर ऑन द ब्लॉक 
ज़हान कपूर, एक्टर

16:10-16:30 बजे
इंडियाज यंगेस्ट मेंबर ऑफ पार्लियामेंटः एस्पिरेशंस, एंबीशंस एंड एक्शन
पुष्पेंद्र सरोज, सांसद (लोकसभा)

16:30-17:00 बजे
प्लेइंग गॉडः द राइट टू लिव फॉरएवर 
गौरांग दास, इस्कॉन जीबीसी और निदेशक जीईवी (गोवर्धन इको विलेज)
हेनरिक जॉर्ज,  ETER9 के संस्थापक और सीईओ
डॉ. सजीव नायर, संस्थापक, वीरूट्स वेलनेस सॉल्यूशंस, लिमोवर्स और वर्ल्ड बायोहैक समिट 

17:00-17:30 बजे
प्लेइंग गॉडः द राइट टू डाय इन डिग्निटी 
निशा भंभानी, सीनियर एडवोकेट, सुप्रीम कोर्ट
गौरांग दास, इस्कॉन जीबीसी और निदेशक जीईवी (गोवर्धन इको विलेज)
स्मृति राणा, नीति और रणनीतिक साझेदारी प्रमुख 
डॉ संजीव बगई, अध्यक्ष, नेफ्रॉन क्लीनिक; पद्म श्री पुरस्कार विजेता; ईसा पूर्व रॉय पुरस्कार विजेता

Advertisement

17:30-18:00 बजे
डबल इंजन इन ओवरड्राइव? द RSS-BJP टैंगो
वाल्टर के एंडरसन, अमेरिकी अकादमिक और लेखक

18:00-18:30 बजे
बिग फार्मा X टेक: हेल्पिंग या हार्मिंग?
डॉ. नाओमी वुल्फ, लेखक, स्तंभकार, प्रोफेसर; डेलीक्लाउट की सह-संस्थापक और सीईओ

18:30-19:00 बजे
क्रिकेटर मॉडर्न मैस्ट्रो : सूर्यकुमार यादव ऑन आर्टिस्ट्री एंड एग्रेशन
सूर्यकुमार यादव, भारतीय क्रिकेटर

19:00-19:45 बजे
द गोल्डन बर्ड
विलियम डेलरिम्पल, लेखक

19:45-20:00 बजे
वोट ऑफ थैंक्स
कली पुरी, वाइस चेयरपर्सन एंड एग्जीक्यूटिव एडिटर इन चीफ, इंडिया टुडे ग्रुप

20:00-21:00 बजे
द योगी महाकुंभ
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

21:00-23:55 बजे
जैज एंड इन्क्रेडिबल इंडियाज गैस्ट्रोनॉमिक टूर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement