Advertisement

India Today Conclave 2025: 'BJP साउथ से बदला लेना चाहती है', डिलिमिटेशन पर बोले तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी

India Today Conclave 2025 में बोलते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि प्रस्तावित डिलिमिटेशन के जरिए भाजपा दक्षिण भारत के राज्यों की संसदीय प्रतिनिधित्व घटाना चाहती है.

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

India Today Conclave 2025 में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भाजपा पर डिलिमिटेशन के जरिए दक्षिण भारत से बदला लेने का आरोप लगाया. उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की मांग की.  रेवंत रेड्डी ने कहा कि डिलिमिटेशन से संसदीय सीटों का पुनर्वितरण जनसंख्या के आधार पर होगा और भाजपा इसी बहाने दक्षिण के राज्यों का प्रतिनिधित्व कम करना चाहती है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने कहा, 'भाजपा का दक्षिण भारत में कोई खास प्रतिनिधित्व नहीं है, इसलिए वह डिलिमिटेशन के जरिए बदला लेना चाहती है. यह प्रक्रिया केवल उत्तर भारतीय राज्यों को फायदा पहुंचाएगी और दक्षिण को खत्म करने की कोशिश की जा रही है.'

डिलिमिटेशन के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि यह प्रक्रिया 1971 की जनगणना के आधार पर होनी चाहिए, क्योंकि उस समय फैमिली प्लानिंग का कोई खास रोल नहीं था. रेवंत रेड्डी ने कहा कि डिलिमिटेशन के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए. लेकिन वह ऐसा क्यों नहीं कर रहे, यह समझ से बाहर है.

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: सेलिब्रिटी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक का खुलासा - नहीं जानते थे 'बन्नी' कौन हैं!

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव जीतकर लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल की, लेकिन वह दक्षिण भारत में अपनी पकड़ मजबूत करने में नाकाम रही. लोकसभा की 240 सीटें जीतने के बावजूद, दक्षिण में उसे सिर्फ 29 सीटें मिलीं. इसके अलावा, भाजपा का किसी भी दक्षिणी राज्य में खुद का शासन नहीं है और आंध्र प्रदेश में वह सिर्फ एक जूनियर पार्टनर है.

Advertisement

इस दौरान तेलंगाना सीएम ने ने गुजरात मॉडल पर भी निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार का विकास मॉडल को देश के लिए बेहतर है. उन्होंने गुजरात मॉडल की तुलना टेस्ट मैच से की, जबकि तेलंगाना मॉडल को T20 बताया.  

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: 'वक्फ संशोधन बिल गरीब मुस्लिमों के हित में, जरूर पास करेंगे ', बोले किरण रिजिजू
  
रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद भी नरेंद्र मोदी को गुजरात का प्रचार करना पड़ रहा है क्योंकि उनके बाद वहां कोई ब्रांड एंबेसडर नहीं था. उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वे देश के अन्य राज्यों को निवेश दिलाने में मदद नहीं कर रहे हैं. 

सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में गिफ्ट सिटी को खास सुविधाएं दी हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब पीएम मोदी गिफ्ट सिटी को इतनी फैसिलिटी दे सकते हैं, तो हैदराबाद, तेलंगाना और देश के बाकी शहरों को ऐसी सुविधाएं क्यों नहीं मिल सकतीं?  

यह भी पढ़ें: India Today Conclave 2025: 'सूचनाओं का स्वतंत्र प्रवाह लोकतंत्र के लिए ऑक्सीजन', इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के स्वागत भाषण में बोले एडिटर इन चीफ अरुण पुरी

गारंटी योजनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक रेस है और इसमें सभी को हिस्सा लेना ही पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' से पहले सभी को बैठकर गारंटी और रेवड़ी कल्चर पर चर्चा करनी चाहिए.  

Advertisement

India Today Conclave देश और दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित विचार मंचों में से एक है. यह हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें देश-विदेश के लीडर्स, इनोवेटर्स और आइकॉनिक पर्सनैलिटीज शामिल होते हैं. इस मंच पर विचारों का आदान-प्रदान होता है, जिससे समाज और दुनिया को नई दिशा देने वाली चर्चाएं होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement