
आजतक के खास कार्यक्रम 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025' (India Today Conclave 2025) में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विजन के बारे में चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ रेखा गुप्ता को सीएम नहीं बनाया, बल्कि यह देश की बेटियों का सम्मान है.
रेखा गुप्ता ने कहा कि, पार्टी के सभी शीर्ष नेता (पीएम मोदी, जेपी नड्डा व अन्य) खुद एक-एक स्टेप पर चलते हुए आज एक मुकाम पर पहुंचे हैं, वह जिस पद पर हैं, शुरुआत में वे लोग खुद पोस्टर लगाते थे, साइकिल से मीटिंग के लिए जाते थे. बीजेपी नेतृत्व ग्रास रूट से मेहनत करके ही सामने आया है. उन्होंने कहा कि, वो जौहरी हैं, जो हर हीरे की परख करते हैं.
यह भी पढ़ें: 'नायक फिल्म की नायिका जैसा लग रहा है', अचानक दिल्ली की CM बनने के सवाल पर बोलीं रेखा गुप्ता
सिर्फ जनता ही कंट्रोल कर सकती हैः सीएम रेखा
इस दौरान जब उनसे एक सिचुएशन बताकर ये पूछा गया कि क्या दिल्ली की सीएम को कंट्रोल किया जा सकता है, इस सवाल पर सीएम रेखा गुप्ता ने बहुत शांतिपूर्ण तरीके से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, 'किसी नेता को सिर्फ जनता ही कंट्रोल कर सकती है. इसकी चाबी जनता के ही हाथों में है, किसी और के पास नहीं.' इस सवाल के कूटनीतिक जवाब से रेखा गुप्ता ने यह भी बता दिया कि वह बतौर दिल्ली सीएम जनता के पक्ष में फैसला लेने के लिए सक्षम हैं. इस दौरान उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि 'शाखों से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम.'
जनता के काम हमारी प्राथमिकता
रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं शीशमहल में रहकर काम नहीं कर सकती और हम जनता के बीच रहकर काम करेंगे क्योंकि जनता ने भी हमें इसी भरोसे के साथ सत्ता में बैठाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रोज हजारों लोग अलग-अलग राज्यों से नए सपने लेकर आते हैं और सभी चाहते हैं कि हमें दिल्ली में अच्छा माहौल मिले. इसी वजह से हमारी कोशिश है कि हम उनकी आशाओं को पूरा करें और दिल्ली की जनता को जो काम सरकार से चाहिए, उसे करना हमारी प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें: 'तोड़ने की जरूरत नहीं, वो खुद आने को तैयार हैं...', दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने दिया MCD में 'तख्तापलट' का इशारा
समर एक्शन प्लान पर काम शुरू
उन्होंने कहा कि दिल्ली में हेल्थ सेक्टर से लेकर सड़कें, अस्पताल हर स्तर पर काम होना है. दिल्ली में हमने समर एक्शन प्लान पर काम शुरू कर दिया है ताकि पानी की समस्या और जलभराव जैसी दिक्कतों से निपटा जा सके. रेखा गुप्ता ने कहा कि सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा करना हमारा मकसद है. इस साल दिल्ली में गर्मी के मौसम में जलसंकट नहीं होगा और बारिश में जलभराव से भी निजात मिलेगी.