Advertisement

India Today Conclave 2022: 'बंगाल में जीना है तो एक ही रास्ता है, सरकार के साथ रहो', ममता बनर्जी पर जमकर बरसे गवर्नर धनखड़

India Today Conclave East 2022 कार्यक्रम के दूसरे दिन आज पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ भी मंच पर पहुंचे. यहां उन्होंने बंगाल की मौजूदा हालत पर ना सिर्फ चिंता जताई बल्कि बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर भी वो जमकर बरसे.

बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • इंडिया टुडे के मंच पर पहुंचे बंगाल के गवर्नर
  • ममता सरकार पर जगदीप धनखड़ ने साधा निशाना

India Today Conclave East 2022 के दूसरे दिन मंगलवार को पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ मंच पर पहुंचे. यहां उन्होंने बंगाल के हालातों और सीएम ममता के साथ उनके रिश्तों पर चर्चा की. इस दौरान वो कई बार बंगाल की टीएमसी सरकार और खुद सीएम ममता बनर्जी पर हमला करते करते नजर आए. गवर्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने संवैधानिक कार्यों को पूरा नहीं कर रही हैं. अपने एजेंसियों की मदद से केंद्रीय एजेंसियों और संस्थाओं के खिलाफ केस दर्ज कर रही हैं. 

Advertisement

मुख्यमंत्री पब्लिक में बयान देती हैं कि राज्यपाल पेगासस में शामिल हैं. जबकि, उनके पास कोई हार्ड फैक्ट्स नहीं हैं. राज्यपाल कभी भी अपने राज्य के लोगों को कभी झुकने नहीं देगा. मुझे सरकार के साथ मिलकर काम करना है. लेकिन सरकार का स्टेक होल्डर नहीं बनना है. 

क्लिक करें: 'मेरे लिए काली मांस और मदिरा स्वीकार करने वालीं' पोस्टर विवाद पर बोलीं महुआ मोइत्रा
 
धनखड़ ने कहा कि मैं सिर्फ संविधान से कमांड लेता हूं. जब वो तो कहती हैं कि मैं फलां पार्टी का हूं. वो मुझे जवाब क्यों नहीं देती? गवर्नर ने कहा कि मैंने जितने भी ट्वीट या मैसेज मुख्यमंत्री को भेजे उनके जवाब तक नहीं आए. 

पश्चिम बंगाल ज्वालामुखी पर बैठा है. बंगाल काफी क्रिटिकल स्टेज में है. यहां कोई डेमोक्रेसी नहीं है. बंगाल की जो हालत है, सांस लेना है, नौकरी करना है, राजनीति करनी, अच्छी जिंदगी बितानी है तो एक ही रास्ता है, सत्ताधारी पार्टी के साथ आ जाओ. किसी भी प्रजातांत्रिक व्यवस्था के लिए इससे बड़ा खतरा नहीं है. बंगाल में ये खतरा पराकाष्ठा पर है. ये एक ओपन सीक्रेट है. 

Advertisement

बंगाल में ब्यूरोक्रेसी का राजनीतिकरण हो चुका है.

गवर्नर ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में रिक्रूटमेंट स्कैम चल रहा है. मैं कोई ऐसी बात नहीं करूंगा जो दस्तावेजों में नहीं हो. पश्चिम बंगाल में रिक्रूटमेंट को लेकर भ्रष्टाचार हो रहा है. हाईकोर्ट ने भी इसे अपने ऑब्जरवेशन में कहा था. जो लोग रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया में शामिल भी नहीं हुए, उन्हें नौकरी दे दी गई. गवर्नर को भेजे गए दस्तावेज में पता चलता है कि 5000 लोगों को अवैध तरीके से नौकरी दी गई. उन्हें लाइन से जंप कराकर नौकरी दी गई. उससे भी बड़ी बात जिन लोगों को नौकरी दी गई उनमें से कई लोगों ने इस पूरी प्रक्रिया में हिस्सा ही नहीं लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement