Advertisement

क्रिकेट-फुटबॉल का उदाहरण देकर नड्डा ने समझाई बीजेपी में अपनी भूमिका

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी बात रखी. 

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
aajtak.in
  • चेन्नई ,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में शामिल हुए जेपी नड्डा
  • बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव पर दिया बयान
  • क्रिकेट-फुटबॉल का दिया उदाहरण

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2021 में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए. उन्होंने पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा बीजेपी हर चुनाव पूरे दमखम से लड़ती है. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने क्रिकेट-फुटबॉल का उदाहरण देकर बीजेपी में अपनी भूमिका को समझाया. उन्होंने कहा कि BJP में 'मैं' नहीं 'हम' की बात होती है. बीजेपी में लोग एक टीम की तरह काम करते हैं. जैसे फुटबाल या क्रिकेट में टीम होती है, वैसे ही पार्टी के सभी लोग मिलकर काम करते हैं.  

Advertisement

नड्डा ने क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली का नाम लेते हुए कहा कि कैप्टन होने से खेल में आपका रोल नहीं बदलता. आपको टीम के लिए काम करना होता है. क्रिकेटर कैप्टन बनने पर भी अपनी खेलने की पोजीशन नहीं बदलता. फुटबॉलर अगर सेंटर फॉरवर्ड है तो वो मिड फील्डर नही बनता.

जेपी नड्डा ने कहा कि अमित शाह और पीएम मोदी हमारे फॉरवर्ड प्लेयर हैं. उनकी अगुवाई में बीजेपी की टीम काम रही है. इस टीम में जेपी नड्डा का भी एक रोल है, जिसे वह निभा रहे हैं. मेरी भूमिका कैप्टन की है. 

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ में जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल और असम में सरकार बनाने जा रही है. तमिलनाडु में भी एनडीए गठबंधन की जीत होगी. पुडुचेरी में भी हम सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा हम पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. विकास ही हमारा नारा है. केरल में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहेगा. 

Advertisement

कॉन्क्लेव में जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग UPA सरकार के शासन के भ्रष्टाचार को भूले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में AIDMK के खिलाफ कोई माहौल नहीं है, न ही DMK के पक्ष में कोई लहर है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी संघवाद, राष्ट्रवाद में विश्वास करने वाली है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement