
केरल को दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत राज्यों में से एक माना जाता है. टूरिज्म के लिहाज से केरल ने देश के बाकी राज्यों को काफी पीछे छोड़ दिया है. इसी बात की तस्दीक करते हुए केरल के पर्यटन सचिव के एस श्रीनिवास ने बताया कि इस राज्य की नेचुरल ब्यूटी और हॉस्पिटैलिटी की वजह से हर किसी को एक बार केरल जरूर आना चाहिए.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2023 के दूसरे और आखिरी सत्र में केरल टूरिज्म की खासियत बताते हुए श्रीनिवास ने कहा कि केरल का भोजन, संस्कृति, नेचुरल ब्यूटी और हॉस्पिटैलिटी बेजोड़ है. अगले दस सालों में केरल में टूरिज्म के जरिए लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.
हेलीकॉप्टर टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म
श्रीनिवास ने बताया कि किसी भी पर्यटक स्थल के लिए कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए हमने हेलीकॉप्टर टूरिज्म शुरू किया है, जिसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि गोवा की तुलना में केरल अलग तरह का टूरिस्ट प्लेस है. केरल फैमिली डेस्टिनेटशन के तौर पर उभरा है. अब बड़ी संख्या में लोग यहां डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए आ रहे हैं. वेडिंग, प्री वेडिंग शूट के लिए केरल को तरजीह दी जा रही है. केरल के कोलल्म और वायनाड जैसे शहरों में विवाहित जोड़े बड़ी संख्या में आते हैं.
नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि प्रोफेसर केवी थॉमस ने कहा कि विदेशों में केरल के लोग हमारे राजदूत हैं. केरल की मौजूदा छवि में उनका विशेष योगदान है. केरल के पिछड़े इलाकों में बड़ी संख्या में होम स्टे की सुविधा है. आप यहां ग्रामीणों के साथ रह सकते हैं. एर्नाकुलम के गांव आधुनिक पर्यटक गांव हैं, जिन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के समय में अनावरण किया गया था.
उन्होंने कहा कि केरल के वरकला, मालाबार और वायनाड बेहतरीन जगह है, जहां लोग वर्ल्ड क्लास एक्सपीरियंस ले सकते हैं.