Advertisement

India Today Conclave South: तेजस्वी सूर्या बोले- पीएम मोदी के आने के बाद युवाओं को देश में मिला मौका

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ में हुआ सेशन 'फ्लैशप्वाइंटः पॉलिटिक्स ऑफ डिवाइड- हूज इंडिया इट इस' बेहद धमाकेदार रही. इसमें बेंगलुरु के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जमकर एक दूसरे की पार्टी पर निशाना साधा. साथ ही आने वाले चुनावों को लेकर भी गर्मा-गर्म चर्चा हुई.

India Today Conclave South में देश के युवाओं पर चर्चा करते बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत. India Today Conclave South में देश के युवाओं पर चर्चा करते बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत.
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा- सरकार सवाल पूछने वालों को जेल में क्यों डालती है
  • तेजस्वी ने कहा- 70 साल के लिए क्या कांग्रेस देशवासियों से माफी मांगेगी
  • तेजस्वी बोले- मोदी सरकार ने गरीबों को गरीबी रेखा के नीचे से ऊपर उठाया, कांग्रेस ने ऐसा क्यों नहीं किया

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021 साउथ में हुआ सेशन फ्लैशप्वाइंटः पॉलिटिक्स ऑफ डिवाइड- हूज इंडिया इट इस, बेहद धमाकेदार रहा. इसमें बेंगलुरु के भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जमकर सरकार के बारे में और उनके विरोध में बातें कहीं. साथ ही आने वाले चुनावों को लेकर भी गर्मा-गर्म चर्चा हुई.

Advertisement

क्या युवा राजनीति में कितने सफल हो रहे हैं. क्या युवाओं को भारत में सही ताकत मिल रही है. इस पर तेजस्वी ने कहा कि कई सालों तक कांग्रेस पार्टी ने देश और देश के लोगों को गरीबी में रखा. उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया. इसलिए युवा भी पीछे रहे. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के आने के बाद हर क्षेत्र में युवाओं को मौका मिलना शुरू हुआ. ये मौके पॉलिटिकल पावर से मिलते हैं. नए भारत में नए आइकन्स हैं जैसे टी नटराजन. नए भारत में नए एंटरप्रेन्योर हैं. वो अमेरिकी एक्सचेंज में अपनी कंपनी लिस्ट करवा रहे हैं. 

सुप्रिया का आरोप- इस सरकार ने आर्थिक स्थिति बिगाड़ी

तेजस्वी ये कह सकते हैं कि बीजेपी ने उन्हें बतौर युवा नेता चुना. आपकी पार्टी ने ऐसा क्यों नहीं किया. इस सवाल पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि नए भारत के दावे को पिछली सरकारों के आंकड़ों से जवाब दिया जा सकता है. इसी सरकार में लाखों लोग दूसरे जगह पर जाकर निवेश कर रहे हैं. पेट्रोल की कीमतें भाग रही हैं. किसान आंदोलन कर रहे हैं. आवाज उठाने वाले लोगों को जेल में बंद किया जा रहा है. 8.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.1 के पास आ गई. हमारी जीडीपी लगातार गिर रही है. ऐसे में कैसा न्यू इंडिया है. यहां कोई जॉब नहीं, कोई इकोनॉमिक विकास नहीं है. 

Advertisement

गांधी परिवार में हर कांग्रेसी को विश्वास हैः सुप्रिया

इस पर तेजस्वी ने कहा मैं चाहता हूं कि आप कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. लेकिन कांग्रेस में डायनेस्टी ही चल रही है. किसी और को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा है. क्या कांग्रेस के पास गांधी परिवार के बाद कोई नहीं है जो पार्टी को चला सके. क्या ये एक अविश्वास है गांधी परिवार को लेकर. इस पर सुप्रिया ने कहा कि ये अविश्वास नहीं विश्वास है कि गांधी परिवार ही कांग्रेस का लीडर है. क्या आपके लीडर दुविधा में नहीं हैं. वो इटली जाते हैं. समुद्र में तैरते हैं. वो कभी काम करना चाहते हैं, कभी छोड़ना चाहते हैं. उनका कुछ तय क्यों नहीं होता. 

सुप्रिया ने पूछा- पेट्रोल की कीमतों पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाता

इस पर सुप्रिया ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम नरेंद्र मोदी बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं. उन्हें भी थोड़ा छुट्टी लेकर सोच बदलने की जरूरत है. मोदी या उनकी सरकार या उनका कोई मंत्री पेट्रोल की कीमतों पर कुछ क्यों नहीं बोलता. कोई मीडिया क्यों नहीं सवाल उठाता. स्वीडन की एक कंपनी ने कहा कि उसने मंत्रियों को रिश्वत दिया लेकिन इस पर कोई सवाल मीडिया क्यों नहीं करता. बीजेपी की सारी टीम भी चुप है. 

Advertisement

'नेहरू के समय से न किसानों को मौका मिला, न छात्रों को न ही एंटरप्रेन्योर्स को'

जहां तक मंदी की बात है इस पर तेजस्वी ने कहा कि हम सभी लोग एक साथ रह रहे हैं. सब एक साथ देख रहे हैं. जहां तक बात रही किसानों की तो मैं पहले बता चुका हूं कि नेहरू के सोशलिज्म में भारतीयों को मौका नहीं मिला. न किसानों को न ही छात्रों को न ही एंटरप्रेन्योर्स को. सरकार अब ये काम कर रही है. सरकार पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसानों से बात कर रही है. इस सरकार ने सबसे ज्यादा गरीबों को गरीबी रेखा के नीचे से ऊपर उठाया है. ये मैं ऑन द रिकॉर्ड बोल रहा हूं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement