Advertisement

सर्वे: सबसे बेहतर सीएम की रेस में योगी नंबर-1, हिमंता और नीतीश को मिले महज इतने वोट

इंडिया टुडे ग्रुप-CVoter का Mood of the Nation (MOTN) सर्वे आ गया है. सर्वे में जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना. 35.3 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी के पक्ष में वोट किया. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर हैं जिनके पक्ष में 10.6 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

इंडिया टुडे ग्रुप-CVoter का Mood of the Nation (MOTN) सर्वे आ गया है. सर्वे में जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतर मुख्यमंत्री माना. 35.3 प्रतिशत लोगों ने सीएम योगी के पक्ष में वोट किया. इस लिस्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर हैं जिनके पक्ष में 10.6 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.

Advertisement

सबसे बेहतर सीएम कौन?

योगी आदित्यनाथ: 35.3 प्रतिशत

ममता बनर्जी: 10.6 प्रतिशत

एमके स्टालिन: 5.2 प्रतिशत

चंद्रबाबू नायडू: 5.1 प्रतिशत

देवेंद्र फडणवीस: 4 प्रतिशत

सिद्धारमैया: 3.5 प्रतिशत

हिमंता बिस्वा सरमा: 3.4 प्रतिशत

नीतीश कुमार: 3.4 प्रतिशत

मोहन यादव: 2.2 प्रतिशत

सर्वे में कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण

इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter के Mood of the Nation (MOTN) सर्वे को इंडिया टुडे ग्रुप और CVoter द्वारा किया गया है. यह सर्वे 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किया गया है, जिसमें भारत की सभी 543 लोकसभा सीटों के 54,418 लोगों से बातचीत की गई. इनके अलावा सी-वोटर ने पिछले 24 हफ्तों के दौरान 70,705 लोगों की भी राय जानी. इस प्रकार कुल MOTN रिपोर्ट को बनाने के लिए कुल 1 लाख 25 हजार 123 लोगों की राय का विश्लेषण किया गया.

Advertisement

इस सर्वे का उद्देश्य देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति को समझना था. यह सर्वे CATI (कंप्यूटर असिस्टेड टेलीफोन इंटरव्यूइंग) पद्धति से किया गया, जिसमें रैंडम डायलिंग (RDD) तकनीक का उपयोग कर देशभर के लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे सभी टेलीकॉम सर्कल्स को कवर करता है और भारत की जनसंख्या का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करता है.

डेटा विश्लेषण और सटीकता

इस सर्वे में मैक्रो स्तर पर ±3% और माइक्रो स्तर पर ±5% की त्रुटि सीमा (Margin of Error) रखी गई है. डेटा को जेंडर, उम्र, शिक्षा, आय, धर्म, जाति, शहरी/ग्रामीण जनसंख्या और पिछले चुनावों में मतदान पैटर्न के आधार पर वेटेड किया गया है, जिससे यह भारतीय जनसंख्या का सही प्रतिनिधित्व कर सके. सर्वे 11 राष्ट्रीय भाषाओं में किया गया, जिससे देशभर के लोग इसमें शामिल हो सकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement