Advertisement

इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स का ऐलान, देखें भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की लिस्ट

इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स (India Today Tourism awards) का ऐलान हो गया है. इस लिस्ट में राजस्थान, उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब, कर्नाटक समेत कुछ अन्य राज्यों की भी जगहें शामिल हैं.

इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स का ऐलान
  • भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों की लिस्ट जारी

कोरोना के मामले अब घट रहे हैं और टाइम मिलते ही लोग घूमने निकलना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसी कोई प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स (India Today Tourism awards) की लिस्ट आपके बेहद काम आएगी. इसमें देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों को चुना गया है. इस लिस्ट में राजस्थान, उत्तराखंड के साथ-साथ पंजाब, कर्नाटक समेत कुछ अन्य राज्यों की भी जगहें शामिल हैं.

Advertisement

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बिहार को इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड से नवाजा गया. इंडिया टुडे पर्यटन सर्वेक्षण और पुरस्कार कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी भी शामिल हुए थे, उन्होंने ही राज्यों को अवॉर्ड से नवाजा. जी किशन रेड्डी ने इंडिया टुडे को इस बात के लिए धन्यवाद भी किया कि कोरोना काल जैसे मुश्किल दौर में, जिसमें टूरिज्म प्रभावित हुआ है, उसमें टूरिज्म अवॉर्ड दिए जा रहे हैं.

भारत में पर्यटन क्षेत्रों की कोई कमी नहीं है और आने वाले दिनों में पर्यटन के लिए और अधिक संभावनाएं होंगी.

जी किशन रेड्डी, केंद्री पर्यटन मंत्री

सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक स्थान (Best Spiritual Destination) की बात करें तो इसमें केदारनाथ धाम टॉप पर है. वहीं बोध गया (बिहार) दूसरे नंबर पर है.

बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन (Best Adventure Destination) में ऋषिकेश पहले और गोवा का बंजी जंपिंग (मायम लेक) दूसरे नंबर पर है.

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ समुद्र तट और तटीय गंतव्य (Best Beaches & Coastal Destination) में गुजरात के शिवराजपुर बीच पहले और गोवा के अश्वम बीच दूसरे नंबर पर हैं.

बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन (Best Wildlife Destination) में जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान और संग्रहालय, रामनगर (नैनीताल) पहले और गुजरात के गिर वन दूसरे नंबर पर हैं.

इंडिया टुडे टूरिज्म अवॉर्ड का ऐलान हुआ

बेस्ट माउंटेन डेस्टिनेशन (Best Mountain Destination) में कुन्नूर, नीलगिरी जिला, तमिलनाडु पहले और महाबलेश्नर (महाराष्ट्र) और नंदी हील (कर्नाटक) दूसरे नंबर पर हैं.

बेस्ट हेरिटेज डेस्टिनेशन (Best Heritage Destination) में अजंता की गुफाओं को चुना गया है. यहां दूसरे नंबर पर धोलावीरा (कच्छ) है.

बेस्ट आइकॉनिक लैंडस्केप्स डेस्टिनेशन (Best Iconic Landscapes Destination) में गरड़िया महादेव (कोटा) पहले और नंगल धाम (पंजाब) दूसरे नंबर पर है.

सबसे दर्शनीय सड़कों (Most Scenic Road)  के मामले में पहले नंबर पर नांगल से भाखड़ा डैम रोड और दूसरे पर कोल्ली हिल्स (तमिलनाडु) है.

केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी

बेस्ट फेस्टिवल डेस्टिनेशन (Best Festival Destination) मामले में पहले नंबर पर पोंगल (तमिलनाडु), दूसरे पर रेगिस्तान महोत्सव (जैसलमेर) और मैसूर दसरा (कर्नाटक) शामिल है.

इन जगहों का चुनाव देशभर में हुई वोटिंग के जरिए हुआ है. मल्टीमीडिया प्लेटफॉर्म पर इनके लिए वोटिंग कराई गई थी. कुछ ऑन-ग्राउंड सर्वे भी कराए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement