Advertisement

भारत-अमेरिका की दिल्ली में 'टू प्लस टू मीटिंग', खालिस्तानी पन्नू समेत इन अहम मुद्दों पर हुई बात

इस बैठक के बाद भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन जहां तक कनाडा का सवाल है. हमने हमारे सभी दोस्तों और साझेदारों से इस पर चर्चा की है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट है, जिसे हमने कई मौकों पर विस्तार से बताया है.

नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता नई दिल्ली में भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड इस समय भारत में हैं. अमेरिका के दोनों हाई प्रोफाइल नेताओं ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ टू प्लस टू (2+2) वार्ता की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें भारत और कनाडा विवाद भी शामिल है.

Advertisement

इस बैठक के बाद भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. लेकिन जहां तक कनाडा का सवाल है. हमने हमारे सभी दोस्तों और साझेदारों से इस पर चर्चा की है और इस पर हमारा रुख स्पष्ट है, जिसे हमने कई मौकों पर विस्तार से बताया है. सुरक्षा को लेकर हमारी अपनी चिंताएं हैं और मुझे यकीन है कि आप सभी ने गुरपतवंत सिंह पन्नू का वह वीडियो देखा होगा, जिसमें उसने धमकी दी है कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान से ट्रैवल नही करें वरना इससे जान को खतरा होगा.

क्वात्रा ने कहा कि इससे यकीनन हमारी सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ी हैं. लेकिन हमने अपना रुख स्पष्ट किया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच इस स्तर की यह पांचवीं बैठक है. यह वार्ता 2018 के बाद से हर साल हो रही है. 

Advertisement

कौन हैं आतंकी पन्नू?

गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब में पैदा हुआ. पढ़ाई भी यहीं से की. अभी विदेश में है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है. बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है. कनाडा में बसे हिंदुओं को धमकाता है. और ये सब वो खुलेआम करता है. पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को हुआ था. पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे. उसका एक भाई भी है, जो विदेश में ही रहता है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है. पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन बनाया था. जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है.

पन्नू के खिलाफ देशभर में 16 केस दर्ज

सिख फॉर जस्टिस संगठन का मुखिया पन्नू भारत का वांटेड आतंकी है. पूरे देशभर में उसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं. दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में खालिस्तानी मूवमेंट को लेकर उस पर ये केस दर्ज किए गए हैं. उसपर पंजाब के सरहिंद में UAPA के तहत मामला दर्ज है. जबकि अमृतसर में UAPA, दिल्ली में UAPA के तहत 4 मामले, गुरुग्राम में UAPA के तहत केस, एनआईए द्वारा UAPA के तहत केस, धर्मशाला में UAPA के तहत मामले दर्ज हैं. इस तरह उसे UAPA यानी कि अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेन्शन) एक्ट के तहत कुल 9 मामलों में आरोपी माना गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement