Advertisement

चांदी के वरक से बना बल्ला, तो सोने के वरक से ट्रॉफी... भारत-पाकिस्तान मैच से पहले फैन्स में उत्साह

T20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट फैन्स उत्साह से भरे हैं. लोग अलग-अलग तरह से टीम इंडिया को शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच एक मिठाई से बना क्रिकेट स्टेडियम भी चर्चा में है. आजतक ने मिठाई का स्टेडियम बनाने वाले मिठाई व्यवसायी से बात की.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को ऐसी मिली शुभकामनाएं पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम को ऐसी मिली शुभकामनाएं
शिल्पी सेन
  • लखनऊ,
  • 08 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST

T20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर देशभर में क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है. लोग पाकिस्तान के साथ भारत के मैच के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया को चीयर-अप करने के लिए लखनऊ में मिठाई से पिच और पवेलियन तैयार किया गया है. अलग-अलग मिठाइयों से खास तौर पर तैयार क्रिकेट पिच को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार के गठन के लिए नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के अलावा रविवार को एक और खास इवेंट के लिए देश के लोग इंतजार कर रहे हैं. रविवार को T20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नसाऊ स्टेडियम में ये महामुकाबला होगा. चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मैच में भारत की स्थिति मजबूत है तो वहीं पाकिस्तान के लिए भी ये मैच जीतना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Ind vs PAK, T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, न्यूयॉर्क की ड्रॉप-इन पिच पर उठाए सवाल

आयरलैंड को धूल चटाने के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज है. इस बीच भारत में क्रिकेट फैन्स पाकिस्तान के साथ मैच के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग तरह-तरह से टीम इंडिया को शुभकामना दे रहे हैं. लखनऊ में बिल्कुल अलग तरह से टीम इंडिया को शुभकामना देने के लिए 'मिठाई से बनी क्रिकेट पिच' तैयार की गई है.

Advertisement

मिठाई से कैसे तैयार किया गया स्टेडियम?

क्रिकेट पिच में विकेट, बैट, बॉल हैं तो वहीं इस उम्मीद के साथ गोल्डन ट्रॉफी भी बनाई गई है कि टीम इंडिया इसे जीतकर देश को तोहफा देगी. खास बात ये है कि इसमें चारों ओर पवेलियन भी बनाया गया है, जिसमें दर्शकों की जगह अलग-अलग तरह की मिठाई है.

हर चीज के लिए अलग मिठाई है. बल्ला चांदी के वरक में सजा है तो ट्रॉफी सोने के वरक में. मैदान पिस्ते से तैयार किया गया है. काजू बादाम और अन्य कई तरह के मेवे से तैयार इस मिठाई बॉक्स में तिरंगे के रंगों की मिठाई भी शामिल की गई है.

यह भी पढ़ें: भारत से मुकाबले के पहले ही पाकिस्तान टीम पस्त? जान लीजिए इसके 5 बड़े कारण

इससे ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि हर भारतवासी इस समय टीम इंडिया के साथ हैं. साथ ही बाहर की ओर भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें भी लगाई गई हैं. खास बात ये है कि टीम इंडिया को चीयर अप करने के लिए इंडियन टीम की जर्सी को देखते हुए इसका रंग ऑरेंज और ब्लू रखा गया है.

मिठाई व्यवसायी क्षितिज गुप्ता क्या बोले?

इसे बनाने वाले मिठाई व्यवसायी क्षितिज गुप्ता का कहना है, "हमारे देश में क्रिकेट की दीवानगी में तो सब डूबे रहते हैं. पर जब बात भारत-पाकिस्तान के मैच की हो तो शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे इस मैच का इंतजार न हो. हमारी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ये स्पेशल मिठाई बॉक्स है. हर शुभ काम से पहले मुंह मीठा किया जाता है तो हम मिठाई से ही टीम इंडिया को शुभकामना दे रहे हैं. ये खास मिठाई देखकर लोग टीम को ऑल द बेस्ट कह रहे हैं. लोगों का मानना है कि कल सुपर संडे साबित होगा और भारत पाकिस्तान पर जीत दर्ज करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement