Advertisement

Weather Forecast Updates: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 16 राज्यों में बारिश का अनुमान, राजस्थान में गिर सकते हैं ओले

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. विभाग ने दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बारिश के बाद दिल्ली की हवा के साफ होने की उम्मीद है.

India Weather Forecast Updates, मौसम की जानकारी, बारिश का अलर्ट India Weather Forecast Updates, मौसम की जानकारी, बारिश का अलर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में बारिश की हल्की बौछारें भी पड़ीं. फिलहाल उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए हुए हैं और यहां बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाके वाले राज्यों में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है. स्काइमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास दिखाई दे रहा है. अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस पूरे पहाड़ी रीजन में बर्फबारी और बारिश की संभावना है. 

Advertisement

वहीं, मैदानी इलाके वाले राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार को केरल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम बारिश दर्ज की गई. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश देखी गई.

दिल्ली की हवा खराब, बारिश का अनुमान

राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. विभाग ने दिन में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. बारिश के बाद दिल्ली की हवा के साफ होने की उम्मीद है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया. सुबह एक्यूआई 280 रहा. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

Advertisement

MP के इन इलाकों में भीगा सकता है मौसम
मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के पांच संभागों में बारिश होने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केंद्र के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश के ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और सागर संभागों के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने की संभावना है.

बता दें कि दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश में ऊपरी हवा के चक्रवाती दबाव और पश्चिमी राजस्थान पर ऊपरी हवा के संचलन के कारण बूंदाबांदी हुई है. मध्य प्रदेश में रविवार तक ऐसा मौसम बना रह सकता है. हालांकि प्रदेश में कई जगह बारिश होने के बाद भी खंडवा में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

राजस्थान में ओलावृष्टि का अनुमान
मौसम विभाग ने आगामी दो दिन में राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 48 घंटों तक राज्य के कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर तथा बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मौसम बदलेगा.

इन जिलों मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने, अचानक तेज हवाएं चलने तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. इस मौसमी बदलाव का असर 12 मार्च को सर्वाधिक देखने को मिलेगा जबकि 13 मार्च से एक बार पुनः मौसम शुष्क रहेगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement