Advertisement

Indian Radar on China Border: भारत की 'स्वाती' बताएगी कि सीमा पार चीन ने कहां छिपा रखा है हथियार

चीन की सीमा पर भारत ऐसा रडार लगाने वाला है, जिसकी नजर से उनका कोई भी हथियार नहीं बच पाएगा. सेना ने स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार (Swathi WLR) के छह माउंटेन वर्जन बनाने का आदेश दिया है. जल्द ही इनकी डिलिवरी होगी.

Indian Radar on China Border: ये है स्वाती वेपन लोकेटिंग रडार जो दुश्मनों के हथियारों का पूरा ख्याल रखता है. (फोटोः रक्षा मंत्रालय) Indian Radar on China Border: ये है स्वाती वेपन लोकेटिंग रडार जो दुश्मनों के हथियारों का पूरा ख्याल रखता है. (फोटोः रक्षा मंत्रालय)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • तोप के गोले हों या रॉकेट या मोर्टार सबकी खबर देगा ये रडार
  • BEL को दिया गया 6 अपग्रेडेड रडार बनाकर देने का आदेश

भारतीय सेना (Indian Army) बहुत जल्द चीन की सीमा पर ऐसा रडार लगाने वाली है, जो पहाड़ों के पीछे, घाटियों के अंदर और जंगलों में छिपे हथियारों को खोजकर उनकी लोकेशन बता देगी. भारतीय सेना ने पहले भी ये रडार सीमा पर लगा रखा था. लेकिन अब इसका अपग्रेडेड माउंटेन वर्जन तैनात किया जाएगा. इसके लिए सेना ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार (Swathi WLR) बनाने को कहा है. हालांकि इसकी कीमत को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. 

Advertisement

BEL की हेड आनंदी रामालिंगम ने हाल ही में मीडिया को कहा था कि उनके पास स्वाती एमके-2 माउंटेन वर्जन के अतिरिक्त आदेश हैं. इनका उपयोग ऊंचाई वाले इलाकों में किया जाएगा. वहीं, डिफेंस इंड्स्ट्री के जानकार लोगों की माने तो स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार का माउंटेन वर्जन स्वाती-ऐरे एमके-1 वर्जन से हल्का होगा. लेकिन डिजाइन एक जैसी होगी. क्षमता पहले से कहीं ज्यादा. आइए जानते हैं कि ये रडार किस तरह से दुश्मन के हथियारों का पता लगाता है. 

ये है स्वाती वेपन लोकेटिंग रडार का माउंटेन वर्जन यानी पहाड़ी इलाकों पर तैनात होने वाला रडार. 

स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार (Swathi WLR) को इसलिए बनाया गया था ताकि अपनी ओर आती दुश्मन की आर्टिलरी, रॉकेट या मोर्टार्स को ट्रैक किया जा सके.  पहले स्वाती को डीआरडीओ, बीईएल और एलआरडीई ने मिलकर बनाया था. अब तक एम-के1 के 46 यूनिट्स बनाकर पूरे देश में तैनात किए गए हैं. स्वाती एमके-1 2017 से देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात है. 

Advertisement

स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार (Swathi WLR) 2 से 30 किलोमीटर दूर से आते आर्टिलरी को पहचान लेता है. उसकी दिशा और गति बता देता है. वहीं 4 से 80 किलोमीटर दूर से आ रहे रॉकेट या छोटे मिसाइल को ट्रेस कर लेता है, साथ ही 2 से 20 किलोमीटर दूर से आ रहे मोर्टार के गोले को भी पहचान लेता है.

इस रडार से तोप के गोले, रॉकेट और मोर्टार के हमलों से बचाव तो मिलता ही है, मूवमेंट का भी पता चलता है. (फोटोः AFP)

इस तरह के रडार की सबसे ज्यादा कमी करगिल युद्ध के दौरान साल 1999 में महसूस हुई थी. जबकि पाकिस्तान के पास अमेरिका का AN/TPQ-36 फायर फाइंडर रडार तैनात था. करगिल युद्ध में 80 फीसदी भारतीय जवानों की मौत आर्टिलरी फायर में ही हुई थी. साल 2002 में भारत ने अमेरिका से AN/TPQ-37 फायर फाइंडर रडार मंगाया. 12 रडारों की डिलिवरी मई 2007 में पूरी हुई. बाद में इसी के आधार पर भारतीय वैज्ञानिकों ने स्वदेशी स्वाती रडार बनाना शुरु किया. 

भारत ने स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार (Swathi WLR) को आर्मेनिया की सरकार को भी बेचा है. वहां की सेना भी इसका उपयोग कर रही है. स्वाती एक साथ 7 हथियारों के आने की जानकारी दे देता है. चाहे ऊंचाई से आ रहा हथियार हो या फिर नीचे से. इसकी रेंज 50 किलोमीटर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement