Advertisement

Indian Air Force Day: एयरफोर्स डे पर गरजा राफेल, सूर्यकिरण-सारंग टीम ने आसमान में दिखाए करतब

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अक्टूबर 2020, 10:52 AM IST

भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है. इस बार एयरफोर्स के बेड़े में राफेल को भी शामिल किया गया है. राफेल के अलावा वायुसेना के कई अन्य लड़ाकू विमानों ने इस दौरान अपनी ताकत दिखाई. एयरफोर्स डे पर इस खास फ्लाइ पास्ट की कवरेज के लिए इस ब्लॉग के साथ बने रहें.

हाइलाइट्स

  • आज देश मना रहा है एयरफोर्स डे
  • 88 साल की हुई भारतीय वायुसेना
  • गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर फ्लाइ पास्ट
  • राफेल-तेजस-जगुआर ने दिखाया दम
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

सारंग टीम ने दिखाए आसमानी करतब

Posted by :- Mohit Grover
10:33 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
10:27 AM (4 वर्ष पहले)

सूर्यकिरण टीम ने दिखाए करतब

Posted by :- Mohit Grover

राफेल लड़ाकू विमान के अलावा सूर्यकिरण टीम ने एक बार फिर आसमान में अपने करतब दिखाए. इस टीम के अंतर्गत कई लड़ाकू विमान आते हैं जो दुश्मन को वक्त रहते ही ध्वस्त कर सकते हैं. इस टीम में विंग कमांडर अर्जुन यादव समेत अन्य वायुवीर शामिल रहे.

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
10:20 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
10:06 AM (4 वर्ष पहले)

राफेल, तेजस और जगुआर ने दिखाया दम

Posted by :- Mohit Grover

राफेल लड़ाकू विमान ने दुश्मन को चेतावनी दे दी है. एयरफोर्स डे के मौके पर गाजियाबाद के आसमान में राफेल ने अपना दम दिखाया. राफेल के साथ थ्री फॉर्मेशन में जगुआर लड़ाकू विमान भी रहे, जिन्होंने आसमान में उड़ान भरी. राफेल के तुरंत बाद देशी विमान तेजस ने आसमान में अपना दम दिखाया.

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

चिनूक और अपाचे ने दिखाया दम

Posted by :- Mohit Grover

वायुसेना दिवस के मौके पर चिनूक हेलिकॉप्टर, अपाचे हेलिकॉप्टर, ग्लोबमास्टर, सुखोई समेत कई लड़ाकू विमानों ने अपना दम दिखाया.

9:22 AM (4 वर्ष पहले)

एयरफोर्स डे के दिन इनका हुआ सम्मान

Posted by :- Mohit Grover

वायुसेना प्रमुख ने इस मौके पर कई वायुवीरों का सम्मान किया, जिनमें वो जवान भी शामिल हैं जिन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी.

युद्ध सेवा मेडल 
अति विशिष्ट सेवा मेडल – सुनील काशीनाथ
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन यशपाल नेगी
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन हेमंत कुमार
विशिष्ट सेवा मेडल – ग्रुप कैप्टन जोजेस
विशिष्ट सेवा मेडल – स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल

गैलेंट्री अवॉर्ड
ग्रुप कैप्टन प्रणब राज
ग्रुप कैप्टन दलेर सिंह
ग्रुप कैप्टन राजेश अग्रवाल
विंग कमांडर अमित रंजन
स्क्वाडन लीडर पंकज अरविंद

ग्रुप कैप्टन प्रभात मलिक
ग्रुप कैप्टन रामाराव
ग्रुप कैप्टन गिरीश
ग्रुप कैप्टन तरुण गुप्ता

ग्रुप कैप्टन प्रेम आनंद
ग्रुप कैप्टन सुमित गर्ग
ग्रुप कैप्टन सौरभ
ग्रुप कैप्टन समित गुप्ता

विशिष्ट सेवा मेडल
एयरवाइस मार्शल दलजीत सिंह
एयरवाइस मार्शल सुंदरम आनंदन
एयर कोमोडोर विजय जोशी
ब्रिगेडियर संजय माथुर

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

एयरफोर्स डे पर खास परेड

Posted by :- Mohit Grover

हिंडन एयरबेस पर परेड की शुरुआत हो गई है. सेना की तीनों टुकड़ियों के प्रमुख के अलावा कई वरिष्ठ अफसर भी परेड स्थल पर पहुंचे हैं, जबकि CDS बिपिन रावत भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने यहां सबसे पहले गार्ड ऑफ ऑनर का अभिवादन किया. ग्रुप कैप्टन सागर की अगुवाई में परेड की शुरुआत हुई. 

Advertisement
8:33 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

Posted by :- Mohit Grover
8:19 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
8:18 AM (4 वर्ष पहले)

हिंडन एयरबेस पर शुरू हो गया जश्न

Posted by :- Mohit Grover

वायुसेना दिवस के मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर जश्न मनाया जा रहा है. अभी कार्यक्रम शुरू हो गया है और परेड की जा रही है. थोड़ी ही देर में फ्लाइ पास्ट की शुरुआत होगी, जहां वायुसेना के विमान अपना दम दिखाएंगे. 

8:14 AM (4 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

Posted by :- Mohit Grover

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके पर वायुसेना को बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.