Advertisement

बम वाले ईरानी फ्लाइट को भारत के लड़ाकू विमानों ने क्यों घेरा? वायुसेना ने बताई पूरी कहानी

ईरान के Mahan Air ने तेहरान से चीन के लिए उड़ान भरी थी. तभी इसमें बम की सूचना मिली. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, जब इसमें बम मिलने की सूचना मिली, तब यह भारत के वायुक्षेत्र में था. इसके बाद वायुसेना ने अपने जेट तैनात कर दिए. हालांकि, यह ईरानी विमान से सुरक्षित दूरी पर थे. 

ईरानी विमान में मिली बम की सूचना (फाइल फोटो) ईरानी विमान में मिली बम की सूचना (फाइल फोटो)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

ईरान से चीन के लिए उड़ान भरने वाले विमान में बम की सूचना के बाद भारत में हड़कंप मच गया. जब इस विमान में बम की सूचना मिली, तब यह भारत के वायुक्षेत्र में ही था. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई. वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट ने विमान को घेर लिया. जब तक यह विमान भारतीय वायुक्षेत्र से बाहर नहीं हो गया, एयरफोर्स के विमानों ने इस पर नजर बनाए रखी. इस मामले में वायुसेना ने भी बयान जारी किया है. 

Advertisement

घटना सोमवार सुबह की है. ईरान के तेहरान से Mahan Air ने चीन के गुआंगजोउ के लिए उड़ान भरी थी. तभी इसमें बम की सूचना मिली. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, जब इसमें बम मिलने की सूचना मिली, तब यह भारत के वायुक्षेत्र में था. इसके बाद वायुसेना ने अपने जेट तैनात कर दिए. हालांकि, यह ईरानी विमान से सुरक्षित दूरी पर थे. 

जयपुर या चंडीगढ़ में दी गई थी लैंड करने की सलाह

वायुसेना के मुताबिक, इस फ्लाइट को जयपुर और फिर चंडीगढ़ में उतारने का विकल्प दिया गया. हालांकि, पायलट ने इन जगहों पर विमान उतारने से इनकार कर दिया बाद में ईरान की एजेंसियों द्वारा इसमें बम न होने की खबर के बाद इसे चीन की ओर ले जाने की अनुमति दी गई. 

तय प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई

वायुसेना के मुताबिक, IAF द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के साथ मिलकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई. जब तक विमान भारतीय एयरस्पेस में था, उस पर एयरफोर्स द्वारा नजर रखी गई. 

Advertisement

विमान में बम की धमकी के बाद भारत में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं. विमान तेहरान से चीन के गुआंगजोउ जा रहा था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने विमान के भारतीय वायुक्षेत्र से बाहर निकलने तक इस पर कड़ी नजर रखी. भारतीय वायुसेना ने हवाई स्टेशनों और विमानन इकाइयों को भी अलर्ट पर रखा. भारतीय एजेंसियों द्वारा विमान को बारीकी से ट्रैक गया.  

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement