Advertisement

मणिपुर में बरामद हुआ हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा, सेना और पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

सटीक खुफिया इंटेल मिलने के बाद भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने यह सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके परिणामस्वरूप कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिलों के संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, जिससे राज्य में शांति के लिए खतरा पैदा करने वाले शरारती तत्वों को बड़ा झटका लगा है.

मणिपुर में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया. (Photo: Aajtak) मणिपुर में सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया. (Photo: Aajtak)
अनुपम मिश्रा
  • इंफाल,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:17 AM IST

भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में गुरुवार को कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिलों के संवेदनशील इलाकों में हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया. भारतीय सेना ने एक हैवी कैलिबर लॉन्चर, एक 12-बोर डबल बैरल राइफल, एक.177 राइफल+मैगजीन, दो पिस्तौल, एक पोम्पी गन, पांच ग्रेनेड, गोला-बारूद और अन्य ह​थियार बरामद किए. 

डिफेंस पीआरओने एक बयान में कहा, 'मणिपुर में शांति और स्थिरता बहाल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास में, भारतीय सेना ने हिंसक गतिविधियों को रोकने और उपद्रवियों का मुकाबला करने के लिए पूरे क्षेत्र में अपना सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. मणिपुर पुलिस के साथ चलाए गए एक ऐसे ही संयुक्त अभियान में, सेना ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद ​करने में सफलता पायी है.'  

Advertisement

यह भी पढ़ें: मणिपुर: ड्रोन अटैक मामले में सामने आई सुरक्षा एजेंसियों की नाकामयाबी, इनपुट के बाद भी नहीं हुआ एक्शन

सटीक खुफिया इंटेल मिलने के बाद भारतीय सेना और मणिपुर पुलिस ने यह सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके परिणामस्वरूप कांगपोकपी और इंफाल पूर्वी जिलों के संवेदनशील इलाकों में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, जिससे राज्य में शांति के लिए खतरा पैदा करने वाले शरारती तत्वों को बड़ा झटका लगा है. बड़े पैमाने पर हथियारों की यह बरामदगी कौट्रुक में निहत्थे ग्रामीणों पर हाल ही में हुए हमले के बाद आई है, जहां कुकी आतंकवादियों ने कथित तौर पर ड्रोन से बम गिराए थे और अत्याधुनिक ​हथियारों का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: 'केंद्रीय बल मूकदर्शक बने, सुरक्षा का जिम्मा CM को सौंप दो', मणिपुर के विधायक ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

Advertisement

इस हमले के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद लैशेम्बा सनाजाउबा ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया और इसके सदस्यों के साथ बैठकें कीं. मणिपुर पुलिस ने भी कोट्रुक में हमले में ड्रोन के इस्तेमाल की रिपोर्ट की पुष्टि की थी. उसने एक बयान में कहा था, 'पश्चिमी इंफाल के कोट्रुक में कुकी उग्रवादियों ने हाई-टेक ड्रोन का उपयोग करके कई रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड तैनात किए हैं. साथ ही सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बनाकर ड्रोन से बम गिराये गए हैं. इस तरह के हमले किसी बड़ी साजिश के संकेत देते हैं.'

यह भी पढ़ें: कुकी उग्रवादियों के पास कहां से आ रहे ड्रोन-RPG? मणिपुर हिंसा पर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता

बता दें कि मणिपुर हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद 3 मई 2023 को, भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसा की शुरुआत हुई थी, जो अब भी पूरी तरह शांत नहीं हुई है. इंफाल घाटी में रहने वाले बहुसंख्यक मैतेई समुदाय और आसपास की पहाड़ियों पर रहने वाले कुकी-जो आदिवासी समुदाय के बीच इस जातीय संघर्ष की शुरुआत अदालत के उस आदेश के बाद हुई थी,​​ जिसमें मणिपुर सरकार को मैतेई समुदाय को एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग पर विचार करने के लिए कहा गया था. हालांकि, हिंसा शुरू होने के करीब एक साल बाद मणिपुर हाई कोर्ट ने अपना यह आदेश वापस ले लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement