Advertisement

49 फीसदी महिला अधिकारियों को सेना में स्‍थाई कमीशन, 20 साल की सेवा के बाद होंगी रिटायर

नतीजों के मुताबिक, सेना की लगभग 49 फीसदी महिला अधिकारी सेवा में बरकरार रहेंगी.  सूत्रों ने बताया कि करीब 320 महिला अधिकारी 20 साल की सर्विस के बाद सेवानिवृत्‍त होंगी, जिनको पेंशन भी मिलेगी.

49 फीसदी महिला अधिकारी सेवा में बरकरार रहेंगी (फोटो- PTI) 49 फीसदी महिला अधिकारी सेवा में बरकरार रहेंगी (फोटो- PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • 49 फीसदी महिला अधिकारियों को स्‍थाई कमीशन
  • 20 साल की सेवा के बाद होंगी रिटायर
  • आर्मी बोर्ड ने गुरुवार को जारी किए नतीजे

भारतीय सेना ने महिला अधिकारियों को स्‍थाई कमीशन देने के लिए बनाए गए पहले आर्मी बोर्ड ने नतीजे जारी कर दिए. गुरुवार को जारी किए गए नतीजों के मुताबिक, सेना की लगभग 49 फीसदी महिला अधिकारी सेवा में बरकरार रहेंगी. सूत्रों ने बताया कि करीब 320 महिला अधिकारी 20 साल की सर्विस के बाद सेवानिवृत्‍त होंगी, जिनको पेंशन भी मिलेगी.

गौरतलब है कि हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन को आधिकारिक मंजूरी दी थी. इस आदेश के मुताबिक, शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) की महिला अधिकारियों को भारतीय सेना के सभी दस हिस्सों में स्थायी कमीशन की इजाजत दे दी गई. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारतीय सेना सभी महिला अधिकारियों को देश की सेवा करने का मौका देने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि इस स्थायी कमीशन को लेकर काफी वक्त से मांग की जा रही थी. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले की सुनवाई हुई थी, जहां अदालत की ओर से केंद्र को फटकार लगी थी. 

सुप्रीम कोर्ट ने इस कमीशन को बनाने के लिए सरकार को तीन महीने का वक्त दिया था. अदालत की ओर से फरवरी महीने में इस ऐतिहासिक फैसले को सुनाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि सभी नागरिकों को अवसर की समानता, लैंगिक न्याय सेना में महिलाओं की भागीदारी का मार्गदर्शन करेगा.

 

Advertisement
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement