Advertisement

पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए 3 हजार अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती

सीमा पर अतिरिक्त जवान घुसपैठ की लगभग सभी बड़ी कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं और आतंकियों को सीमा पार नहीं करने दिया जा रहा है.

भारतीय सैनिक (फोटो- पीटीआई) भारतीय सैनिक (फोटो- पीटीआई)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST
  • 3000 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती
  • पाकिस्तान बॉर्डर पर किए तैनात
  • घुसपैठ रोकने के लिए की गई तैनाती

भारत और चीन के बीच पिछले काफी वक्त से तनाव जारी है. चीन के जरिए भारत की सीमा में घुसपैठ की कोशिशों को भी अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ रोकने के लिए अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है.

एलओसी के शीर्ष सरकारी सूत्रों ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि ऐसे समय में जब भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में संघर्ष में लगे हैं, भारतीय सेना ने पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के जरिए घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए एलओसी पर 3000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है. मुख्य रूप से एलओसी के कश्मीर क्षेत्र में आतंकियों के घुसपैठ के प्रयासों को रोकने के लिए अतिरिक्त सेना की तैनाती की गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सीमा पर अतिरिक्त जवान घुसपैठ की लगभग सभी बड़ी कोशिशों को नाकाम करने में सफल रहे हैं और आतंकियों को सीमा पार नहीं करने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना एलओसी पर पूरी तरह से सक्रिय है और हाल ही में उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है.

पाकिस्तानी बटालियन

सूत्रों ने कहा कि वर्तमान में पाकिस्तानी सेना की कुछ अतिरिक्त बटालियन एलओसी पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद हैं, लेकिन यह नहीं कहा जा सकता है कि वे चीनी सेना के समर्थन से भारत पर दबाव बनाने में मदद करने के लिए वहां पर हैं. अगर पाकिस्तानी ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो भी भारतीय सेना ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement