Advertisement

चीन बॉर्डर पर इंडियन आर्मी की Live fire एक्सरसाइज, 15 हजार फीट ऊंचे पहाड़ पर वॉर पावर किया टेस्ट

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन की सेनाएं लंबे वक्त से आमने-सामने हैं. ऐसे में भारतीय सेना की ओर से यहां पर हर तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं.

लद्दाख में भारतीय सेना की एक्सरसाइज (फोटो: @PRODefSrinagar) लद्दाख में भारतीय सेना की एक्सरसाइज (फोटो: @PRODefSrinagar)
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST
  • लद्दाख सीमा पर इंडियन आर्मी की एक्सरसाइज
  • 15 हजार फीट की ऊंचाई पर टेस्टिंग

भारत और चीन के बीच लद्दाख की सीमा पर पिछले साल से ही तनावभरी स्थिति बनी हुई है. भारतीय सेना यहां पर लगातार मुस्तैद है और किसी भी मुश्किल घड़ी का मुकाबला करने के लिए तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय सेना ने लद्दाख में एक अहम एक्सरसाइज़ की और अपनी वॉर पावर को टेस्ट किया.

भारतीय सेना के मुताबिक, लद्दाख में 2 सितंबर को लाइव फायर एक्सरसाइज़ को अंजाम दिया गया है. फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की अगुवाई में ये युद्धाभ्यास किया गया. समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर सेना ने अपनी तैयारी को परखा. 

PRO डिफेंस श्रीनगर की ओर से ट्विटर पर इस एक्सरसाइज़ की तस्वीरें भी साझा की गई हैं, जो बताती हैं कि कैसी मुश्किल परिस्थितियों में भारतीय सेना ने जंग की तैयारी की है. 

Advertisement


बता दें कि मई 2020 से ही भारतीय सेना और चीनी सेना लद्दाख की सीमा पर आमने-सामने हैं. दोनों देशों ने करीब 50 हजार से अधिक सैनिकों को यहां पर तैनात किया हुआ है. अभी तक दोनों देशों की सेनाओं में 12 राउंड की बातचीत हो गई है, लेकिन मसला पूरी तरह से हल नहीं हुआ है. 

हाल ही में दोनों सेनाओं ने बातचीत कर गलवार, गोगरा, पैंगोंग झील के पास सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन हॉट स्प्रिंग इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. पिछले दो साल में कई बार दोनों सेनाओं ने माहौल को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन बार-बार स्थिति नाजुक मोड़ पर पहुंचती दिखाई दी है. 

भारतीय सेना पहले भी लद्दाख में कठिन अभ्यास करती आई है और चीन की चुनौती का सामना करने के लिए तैयारी की है. पिछले साल जब तनाव अपने चरम पर था, तब यहां पर वायुसेना ने भी मोर्चा संभाला था और राफेल लड़ाकू विमान ने अपना दम दिखाया था. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement