Advertisement

LAC पर तैनात जवान अब देंगे ठंड को मात, अमेरिका से मिली कपड़ों की पहली खेप

भारतीय सेना को अमेरिका से अत्यधिक ठंड के मौसम के लिए कपड़ों की पहली खेप मिली है, जो सैनिकों को चीन की सीमा पर पूर्वी लद्दाख में कम तापमान के मौसम में मदद करेगी.

भारतीय सैनिक (फोटो- पीटीआई) भारतीय सैनिक (फोटो- पीटीआई)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:05 AM IST
  • भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव
  • लद्दाख में तैनात हैं भारतीय सैनिक
  • अमेरिका से मिली पहली खेप

भारत और चीन के बीच तनाव बना हुआ है. चीन की तरफ से कई बार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को भी अंजाम दिया जा चुका है. जिसके कारण लद्दाख में अतिरिक्त भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है. इस बीच ठंड के मौसम में भारतीय सैनिकों को बचाव के लिए अमेरिका से कपड़ों की खेप भी मिल गई है.

भारतीय सेना को अमेरिका से अत्यधिक ठंड के मौसम के लिए कपड़ों की पहली खेप मिली है, जो सैनिकों को चीन की सीमा पर पूर्वी लद्दाख में कम तापमान के मौसम में मदद करेगी. सरकार के शीर्ष सूत्रों ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि अमेरिका से शुरुआती 20 हजार अत्यधिक ठंड के मौसम के कपड़े हासिल हुए हैं और हमारे सैनिक उनका इस्तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

भारतीय सेना पश्चिमी मोर्चे पर सियाचिन और पूर्वी लद्दाख सेक्टर सहित पूरे लद्दाख में तैनात सैनिकों के लिए तेज ठंड के बुनाई वाले कपड़ों के 60 हजार सेट का भंडार रखती है. इस साल इनमें से लगभग 30,000 सेट की अतिरिक्त आवश्यकता थी क्योंकि इस साल एलएसी में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की आक्रामकता को देखते हुए इस क्षेत्र में करीब 90,000 सैनिकों की तैनाती की गई थी.

देखें: आजतक LIVE TV

अत्यधिक ठंडे मौसम के कपड़ों के आपातकालीन अधिग्रहण से भारतीय सेना के जवानों को लद्दाख सेक्टर में जबरदस्त सर्दियों के मौसम में मदद मिलेगी. वहीं भारतीय पक्ष ने एलएसी पर दो अतिरिक्त डिविजनों को तैनात किया है. इसके साथ ही भारत को अमेरिका से कई अन्य उपकरण मिल रहे हैं. जिनमें विशेष बलों के लिए कई असॉल्ट राइफलें और साथ ही पैदल सेना के जवानों के लिए SiGSauer असॉल्ट राइफलें शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement