Advertisement

जम्मू कश्मीर: नौशेरा में जख्मी पाकिस्तानी आतंकी को सेना के जवानों ने तीन बोतल खून देकर बचाई जान

नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ करते समय घायल हुए आतंकी की जान बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने अपना खून दिया. आतंकी का नाम तबरक हुसैन है, जिसे रविवार को पकड़ा गया था. सेना ने बताया कि उसकी हालत नाजुक थी. ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने तीन बोतल खून दिया था.

आतंकी घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया था. (फाइल फोटो-PTI) आतंकी घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया था. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

भारतीय सेना ने एक जबरदस्त मिसाल पेश की है. गोली लगने से एक पाकिस्तानी आतंकी बुरी तरह घायल हो गया था. उसकी जान बचना लगभग नामुमकीन थी. ऐसे में भारतीय सेना के जवानों ने अपना खून देकर उसकी जान बचाई. सेना ने बताया कि जवानों ने तीन बोतल खून दिया था, तब जाकर आतंकी की जान बच सकी. 

दरअसल, जम्मू के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में LOC पार कर कुछ आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. तभी भारतीय सेना को देखकर भागने लगे. आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने गोली चलाई. इसमें एक आतंकी घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया. 

Advertisement

पकड़े गए आतंकी का नाम तबरक हुसैन है, जो पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली में सब्जकोट गांव का रहने वाला है. आतंकी को रविवार को नौशेरा सेक्टर से पकड़ा था. हुसैन भारत में फिदायीन हमला करने के लिए आया था. अगर उसे पकड़ा नहीं गया होता, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.

ब्रिगेडियर राजीव नायर ने बताया कि उसकी जांघ और कंधे पर दो गोलियां लगी थीं. उसकी हालत बहुत नाजुक हो गई थी. इसके बाद जवानों ने तीन बोतल खून दिया और उसका ऑपरेशन किया गया. उन्होंने बताया कि आतंकी हुसैन अभी आईसीयू में है और उसकी हालत स्थिर है. उसे पूरी तरह ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे.

ब्रिगेडियर नायर ने बताया कि हमने उसके बारे में कभी ये नहीं सोचा कि वो एक आतंकी है. हम सभी को मरीज की तरह ट्रीट करते हैं और उनकी जान बचाते हैं. ये भारतीय सेना की महानता है कि उन्होंने अपना खून दिया और उसकी जान बचाई. उन्होंने बताया कि आतंकी का ब्लड ग्रुप O निगेटिव था, जो बहुत रेयर होता है.

Advertisement

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि जब उसे पकड़ा गया था, तब वो चिल्ला रहा था, 'मैं मरने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया. भाईजान मुझे यहां से निकालो.'

6 साल में ये दूसरी बार है जब हुसैन को सेना ने घुसपैठ करते हुए पकड़ा है. इससे पहले 25 अप्रैल 2016 को हुसैन अपने छोटे भाई हरून अली के साथ घुसपैठ कर रहा था, तब भी पकड़ा गया था. उसे 26 महीने तक कैद में रखने के बाद छोड़ दिया गया था.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 16 दिसंबर 2019 को हुसैन का एक और छोटा भाई मोहम्मद सईद भी नौशेरा सेक्टर से पकड़ा गया था. जिस समय सईद को पकड़ा गया था, उस समय उसने भारी मात्रा में ड्रग्स ले रखा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement