Advertisement

दुश्मन की अब खैर नहीं! पाकिस्तान की सरहद पर गरजेंगे लड़ाकू 'अपाचे' हेलिकॉप्टर, जोधपुर में जल्द तैनात करेगी इंडियन आर्मी

भारत ने अपने दुश्मन मुल्कों से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है. इंडियन आर्मी अब पाकिस्तान बॉर्डर के पास लड़ाकू क्षमता बढ़ाने जा रहा है. जोधपुर में बॉर्डर पर भारतीय सेना अपाचे हेलिकॉप्टर तैनात करेगी. ये लड़ाकू हेलिकॉप्टर पड़ोसी दुश्मन देश की हर हरकत पर नजर रखेंगे और सीधे आसमान से हमला करेंगे.

अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी बोइंग ने अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर को तैयार किया है. (फोटो- पीटीआई) अमेरिकी एयरक्राफ्ट मेकर कंपनी बोइंग ने अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर को तैयार किया है. (फोटो- पीटीआई)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

भारतीय सेना जल्द ही अपने बाड़े में लड़ाकू हेलिकॉप्टर 'अपाचे' को शामिल करने जा रही है. ये प्रक्रिया फरवरी या मार्च तक पूरी हो जाने की उम्मीद है. इन हेलिकॉप्टर को पाकिस्तान बॉर्डर पर जोधपुर में तैनात किया जाएगा. माना जा रहा है कि 'अपाचे' के आने से सेना की ताकत में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. सीमा उस पार से किसी भी तरह की नापाक हरकत होने पर ये हेलिकॉप्टर तुरंत एक्शन मोड में आएंगे और  मुंहतोड़ जवाब देंगे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान सीमा के पास जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को तैनात करने जा रही है. अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर का पहला बैच फरवरी-मार्च में हिंडन एयर बेस पर पहुंचेगा. सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने आजतक को बताया कि इन हेलिकॉप्टर को पाकिस्तान बॉर्डर के पास जोधपुर सैन्य स्टेशन पर तैनात किया जाएगा.

'भारत के पास पहले से 22 हेलिकॉप्टर का बेड़ा'

भारतीय वायु सेना के पास पहले से ही 22 अपाचे हेलीकॉप्टर का एक बेड़ा है. ये अमेरिकी हेलिकॉप्टर इस समय चीन और पाकिस्तान दोनों मोर्चों पर मुस्तैदी से नजर रख रहे हैं. आर्मी एविएशन ने अब तक सिर्फ यूटिलिटी हेलिकॉप्टर्स का संचालन किया है. आर्मी एविएशन ने पिछले साल असम के मिसामारी में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर्स के साथ अपना फर्स्ट अटैक हेलिकॉप्टर शामिल किया था. 

Advertisement

'दुश्मन के हर हमले को नाकाम करेगा'

जानकारों का कहना है कि अमेरिकी अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर दुश्मन के हर हमले को नाकाम करने की क्षमता रखता है. ये बॉर्डर पर दुश्मन देश पर सटीक हमले कर सकता है. ग्राउंड से खतरों से निपट सकता है. दुश्मन के हवाई क्षेत्र में काम कर सकता है. दुनिया में सबसे खतरनाक अटैक हेलिकॉप्टर में अमेरिका का अटैक हेलिकॉप्टर अपाचे का नाम आता है.

'अत्याधुनिक डिजिटल कनेक्टिविटी भी है...'

इन हेलिकॉप्टर की एक और क्षमता दुश्मन को कमजोर करती है. इनमें अत्याधुनिक डिजिटल कनेक्टिविटी है. ये हेलिकॉप्टर डेटा नेटवर्किंग के जरिए वेपन सिस्टम तक युद्धक्षेत्र की तस्वीर बताने और हासिल कर सकते हैं. ये लड़ाकू हेलिकॉप्टर लैंड फोर्स के समर्थन में भविष्य के संयुक्त अभियानों में भी महत्वपूर्ण बढ़त प्रदान करेंगे.  अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर दुश्मन के टैंकों, बख्तरबंद गाड़ियों के साथ आतंकियों को भी आसानी से खत्म करने में सक्षम हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement