
Indian Railway: एक लंबे समय से अपेक्षित अंतर्राष्ट्रीय रेल मिताली एक्सप्रेस, जो न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (एनजेपी) से बांग्लादेश की ओर रवाना होगी,उसकी शुरुआत आज, 01 जून यानी बुधवार से हो गई है.
ट्रेन के सुचारू होने से यात्रियों में काफी ज्यादा उत्सुकता और खुशी देखने को मिली है. बता दें कि एनजेपी से यह ट्रेन प्रति सप्ताह रविवार और बुधवार को और ढाका से सोमवार और गुरुवार को चलेगी.
मिताली एक्सप्रेस को दिखाई गई हरी झंडी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश सरकार में रेल मंत्री नूरुल इस्लाम सुजान ने गाड़ी संख्या 13132 मिताली एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका छावनी के लिए हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम के दौरान अश्विनी वैष्णव और नूरुल इस्लाम दिल्ली में मौजूद थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई.
पर्यटन में आएगा सुधार
कार्यक्रम में उपस्थित नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के जनरल मैनेजर अंशुल गुप्ता ने कहा कि इस रेल की शुरुआत से यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा.सभी का मानना है कि इस यातायात की सुविधा से उत्तर बंगाल और बांग्लादेश के रिश्ते और भी बेहतर हो जाएंगे. पर्यटन में भी काफी सुधार आएगा और साथ ही पहले के मुकाबले, अत्याधिक मात्रा में लोग अब इन दोनों जगहों में घूमने या अन्य विषयों के लिए भी यातायात करते नजर आएंगे. पिछले यातायात साधनों की तुलना में अब यात्रियों को और भी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी, जिससे यात्रियों की यात्रा और भी यादगार और सुखद बन जाएगी.